रुड़की। कक्षा आठ की छात्रा को गांव के ही एक युवक ने स्कूल जाते समय बहला-फुसलाकर अपनी बाइक पर बैठा लिया। जिसके बाद उसका अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी उसे मंगलौर के एक नर्सिंग होम के बाहर छोड़कर फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ अपहरण, दुराचार और पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री कक्षा आठ की छात्रा है।
पीड़ित का कहना है कि 14 दिसंबर की सुबह साढ़े सात बजे वह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। गांव के बाहर खड़े होकर वह बस की प्रतीक्षा कर रही थी। तभी गांव का एक युवक वहां बाइक लेकर पहुंचा। बहला-फुसलाकर उसने बेटी को अपनी बाइक पर बैठा लिया तथा रुड़की स्थित एक रेस्टोरेंट में ले जाकर उसके साथ दुराचार किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। बाद में आरोपी उसे नगर स्थित एक नर्सिंग होम के बाहर छोड़कर फरार हो गया। छात्रा किसी तरह अपने घर पहुंची और उसने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। आरोपी का नाम प्रवेश कुमार है। जिसकी तलाश की जा रही है।
More Stories
Music Teacher And Student In Objectionable Position – रंगे हाथ पकड़े गये म्यूजिक टीचर और छात्रा, ग्रामीणों ने की पिटाई
Robber Bride – बड़ी खबर : लुटेरी दुल्हन फिल्मी अंदाज में गहने और नकदी लेकर हुई फरार, 27 लोगों को बनाया शिकार, इलाके में मचा हड़कंप
Nainital In Trouble – संकट में नैनीताल! भारी बारिश होने के कारण हालात चिंताजनक, DM ने कहा- नैनीताल को बचाने के लिये जरूरी है कि…