October 13, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Siswa Durga Puja 2023 - श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, सुरक्षा में कोठीभार पुलिस मौजूद

Siswa Durga Puja 2023 – श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, सुरक्षा में कोठीभार पुलिस मौजूद

सिसवा बाजार-महराजगंज। मां दुर्गा के दर्शन करने के लिए सोमवार की शाम से ही सिसवा के सड़कों पर श्रद्धालुओं का रेला लग गया। हर तरफ भीड़ ही भीड़ नजर आई। बाइक सवार तो किसी तरह निकल गए लेकिन चारपहिया वाहनों से गए लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा में कोठीभार पुलिस मौजूद रही।

Siswa Durga Puja 2023

Siswa Durga Puja 2023 – Crowd of devotees gathered, Kothibhar police present for security.

शाम होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी, रात होते होते शहर में चलना मुश्किल हो गया, श्रीराम जानकी मंदिर में राम मंदिर का पंडाल बनाया गया हैं तो वही दूरभाष केंद्र रोड के किनारे अक्षरधाम मंदिर का रूप दिया गया हैं, रात में यहां पर श्रद्धालुओं का भीड़ होने से वाहनो को दूसरे रास्ते डायवर्ट कर दिया गया वहीं सड़क के किनारे खानपान, खिलौने की दुकान भी लगी हुई है।

Siswa Durga Puja 2023

नगर के चारों तरफ श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ दिखी, यहां वाहनों को पहले ही पुलिस ने रुकवा दिया था, ताकि जाम में लोगों को परेशान न होना पड़े। वाहनों को खड़ा कर लोग पैदल ही दर्शन करने पहुंचे और फिर वाहनों से घर लौटे।

error: Content is protected !!