सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा विधानसभा siswa vidhan sabha क्षेत्र से अबतक न तो भाजपा ने और नही सपा व कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा किया है ऐसे मे पिछले एक सप्ताह से सोशल मीडिया पर सूत्र शब्द बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, समर्थक व जनता अब सूत्र को लेकर खुब मजा ले रहे है।
बताते चले महराजगंज जनपद के पांच विधानसभा सीटों में भाजपा ने 2 पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है जबकि सपा ने अपना पत्ता नही खोला है, वही कांग्रेस ने भी सिसवा से किसी को उम्मीदवार नही घोषित किया है ऐसे मे इस समय भाजपा के प्रत्याशी को लेकर तमाम अटकलें लगायी जा रही है कि किस को टिकट मिल सकता है ऐसे में सूत्रों का हवाला देते हुए समर्थक अपने अपने प्रत्याशी को टिकट मिलने की बात लिख कर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे है, जिस को लेकर क्षेत्र में अब सूत्र एक मजाकिया शब्द बन गया है और लोग खूब मजे ले रहे है।
वैसे टिकट किस को मिलेगा यह तो पार्टी को तय करना है लेकिन सूत्र ने अब तक कई नेताओं को टिकट पक्का कर चुका है।
More Stories
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला