September 9, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Siswa Assembly 317: SP व BJP से किस को मिलेगा टिकट, क्षेत्र में अब सूत्र खूब हो रहा वायरल

   

Siswa Assembly 317: SP व BJP से किस को मिलेगा टिकट, क्षेत्र में अब सूत्र खूब हो रहा वायरल

      सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा विधानसभा siswa vidhan sabha क्षेत्र से अबतक न तो भाजपा ने और नही सपा व कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा किया है ऐसे मे पिछले एक सप्ताह से सोशल मीडिया पर सूत्र शब्द बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, समर्थक व जनता अब सूत्र को लेकर खुब मजा ले रहे है।
   बताते चले महराजगंज जनपद के पांच विधानसभा सीटों में भाजपा ने 2 पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है जबकि सपा ने अपना पत्ता नही खोला है, वही कांग्रेस ने भी सिसवा से किसी को उम्मीदवार नही घोषित किया है ऐसे मे इस समय भाजपा के प्रत्याशी को लेकर तमाम अटकलें लगायी जा रही है कि किस को टिकट मिल सकता है ऐसे में सूत्रों का हवाला देते हुए समर्थक अपने अपने प्रत्याशी को टिकट मिलने की बात लिख कर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे है, जिस को लेकर क्षेत्र में अब सूत्र एक मजाकिया शब्द बन गया है और लोग खूब मजे ले रहे है।
      वैसे टिकट किस को मिलेगा यह तो पार्टी को तय करना है लेकिन सूत्र ने अब तक कई नेताओं को टिकट पक्का कर चुका है।

error: Content is protected !!