सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा विधानसभा siswa vidhan sabha क्षेत्र से अबतक न तो भाजपा ने और नही सपा व कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा किया है ऐसे मे पिछले एक सप्ताह से सोशल मीडिया पर सूत्र शब्द बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, समर्थक व जनता अब सूत्र को लेकर खुब मजा ले रहे है।
बताते चले महराजगंज जनपद के पांच विधानसभा सीटों में भाजपा ने 2 पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है जबकि सपा ने अपना पत्ता नही खोला है, वही कांग्रेस ने भी सिसवा से किसी को उम्मीदवार नही घोषित किया है ऐसे मे इस समय भाजपा के प्रत्याशी को लेकर तमाम अटकलें लगायी जा रही है कि किस को टिकट मिल सकता है ऐसे में सूत्रों का हवाला देते हुए समर्थक अपने अपने प्रत्याशी को टिकट मिलने की बात लिख कर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे है, जिस को लेकर क्षेत्र में अब सूत्र एक मजाकिया शब्द बन गया है और लोग खूब मजे ले रहे है।
वैसे टिकट किस को मिलेगा यह तो पार्टी को तय करना है लेकिन सूत्र ने अब तक कई नेताओं को टिकट पक्का कर चुका है।
More Stories
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला
Gorakhpur News : खुशखबरी- गोरखपुर में गोवा और मुंबई के तरह कर सकेंगे मौज मस्ती, रामगढ़ताल में उतरा Parasailing Boat, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Yogi Government Gives Big Gift – योगी सरकार ने होली से पहले राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा, जल्द जारी होगा आदेश