September 13, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Robbed Of Cash : युवक को डरा धमका कर नकदी लूटा, तीन आरोपी हिरासत में

Robbed Of Cash : युवक को डरा धमका कर नकदी लूटा, तीन आरोपी हिरासत में

Robbed Of Cash: Looted cash by threatening a young man, three accused in custody

Robbed Of Cash

रायपुर। बजरंग चौक छोकरानाला के पास बाइक सवार तीन युवक ने एक युवक को चाकू एवं कैची से डरा धमका कर नकदी 2500 रुपए लूटने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है।

Robbed Of Cash

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी धर्मेन्द्र कुमार यादव 25 वर्ष कबाड़ी दुकान फुण्डहर तेलीबांधा का रहने वाला है। बताया जाता है कि प्रार्थी कबाड़ी सामान खरीदकर जा रहा था, तभी पल्सर बाइक क्रमांक सीजी 04 एचपी 4948 में सवार होकर प्रार्थी के पासव आया और चाकू व कैची दिखाकर मारपीट करते हुए नकदी 2500 रुपए लूट कर भाग निकले। प्रार्थी की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है।

error: Content is protected !!