अंबाला। पैदल गंगाजल लेकर जा रहे दों कांवड़ियों को तेज रफ्तार कैंटर ने अपनी चपेट मे ले लिया, हादसा दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे स्थित जंडली पुल के पास शुक्रवार को अलसुबह 3 बजें के करीब हुआ। गंभीर रूप से घायलों को राहगीर अंबाला शहर ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। एक की मौत हो गयी तो दूसार गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद भी हालत में सुधार न आने पर दोनों को चंडीगढ़ PGI रेफर कर दिया, जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हैं।
Havoc of high speed – High speed canter collided with two kanwariyas, one died
सूचना मिलते ही पड़ाव पुलिस ने कैंटर को अपने कब्जे में ले लिया, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा और प्रभावित हुए यातायात को भी दुरुस्त करवाया।
मृतक की पहचान संदीप के रूप में हुई, सुरेश घायल
मृतक की पहचान लुधियाना के मुल्लापुर निवासी संदीप के रूप में हुई, जबकि सुरेश उपचाराधीन हैं।
पड़ाव थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि हादसे में संदीप की मौत हो गई और सुरेश घायल है। जांच अधिकारी पीजीआई रवाना हो गए है और घायल के बयान दर्ज करने के बाद मामला दर्ज कर लिया जाएगा।
More Stories
PM Vishwakarma Yojana 2023 : PM Modi देश को देंगे बड़ी सौगात, लॉन्च करेंगे PM Vishwakarma Yojana, जानिए किसे मिलेगा फायदा, कैसे करे आवेदन
Uproar in the Kerala High Court : जेल से सजा काटकर शख्स पहुंचा कोर्ट, जज पर भड़का, भरी अदालत में अमर्यादित भाषा में बात की और अपशब्द भी कहें, जानें पूरा मामला
Blow To Common Man – आम आदमी को झटका : देश के इन चार बड़े बैंक ने सभी तरह के लोन पर ब्याज दरें बढ़ाई