September 20, 2023

UP One India

Leading Hindi News Website

Havoc Of High Speed - तेज रफ्तार का कहर : तेज रफ्तार कैंटर ने दो कांवड़ियों को मारी टक्कर, एक की मौत

Havoc Of High Speed – तेज रफ्तार का कहर : तेज रफ्तार कैंटर ने दो कांवड़ियों को मारी टक्कर, एक की मौत

अंबाला। पैदल गंगाजल लेकर जा रहे दों कांवड़ियों को तेज रफ्तार कैंटर ने अपनी चपेट मे ले लिया, हादसा दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे स्थित जंडली पुल के पास शुक्रवार को अलसुबह 3 बजें के करीब हुआ। गंभीर रूप से घायलों को राहगीर अंबाला शहर ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। एक की मौत हो गयी तो दूसार गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद भी हालत में सुधार न आने पर दोनों को चंडीगढ़ PGI रेफर कर दिया, जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हैं।

Havoc of high speed – High speed canter collided with two kanwariyas, one died

Havoc Of High Speed

सूचना मिलते ही पड़ाव पुलिस ने कैंटर को अपने कब्जे में ले लिया, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा और प्रभावित हुए यातायात को भी दुरुस्त करवाया।

मृतक की पहचान संदीप के रूप में हुई, सुरेश घायल
मृतक की पहचान लुधियाना के मुल्लापुर निवासी संदीप के रूप में हुई, जबकि सुरेश उपचाराधीन हैं।

Havoc Of High Speed

पड़ाव थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि हादसे में संदीप की मौत हो गई और सुरेश घायल है। जांच अधिकारी पीजीआई रवाना हो गए है और घायल के बयान दर्ज करने के बाद मामला दर्ज कर लिया जाएगा।

You may have missed

error: Content is protected !!