Maharajganj Breaking, Maharajganj News
सिसवा बाजार-महराजगंज। सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य का मामला तेजी से चल रहा है जिसमें आलोक मौर्य के मुताबिक वह अपनी पत्नी ज्योति मौर्या को पढ़ा लिखा कर एसडीएम बनाया लेकिन आज वही पत्नी एसडीएम ज्योति मौर्या अपने पति आलोक मौर्य से तलाक चाहती है, तमाम आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।
ऐसा ही एक और मामला महराजगंज जिले के सिसवा क्षेत्र का भी सामने आया है, जहां सिसवा क्षेत्र की लड़की की शादी कुशीनगर जिले में हुई, शादी के बाद पति ने उसे बीएड कराया, जिसके बाद उसकी नोएडा में एक कंपनी में जॉब लग गई, बाद कंपनी ने दुबई भेज दिया, लेकिन दुबई जाने के बाद वह पत्नी बदल गई और अब वापस आने पर अपने पति को तलाक का नोटिस भेज दिया है।
Maharajganj Breaking – A case like SDM Jyoti Maurya came to the fore, the husband got the wife a job after being educated, the wife sent a divorce notice, husband Lavkush lost his senses as soon as the notice was received
मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जिले के लवकुश सिंह की शादी 2018 में महराजगंज जिले के सिसवा क्षेत्र के ग्राम गौरा दूबे निवासी अंगिरा सिंह से हुई थी, लवकुश का कहना है कि शादी के बाद पत्नी की पढ़ाई के प्रति लगन देखकर उसने आगे बढ़ाने का फैसला लिया और पैसो का जुगाड़ कर अंगिरा सिंह को बीएड कराया,
फिर नोएडा में जॉब भी दिलाई, 2020 में एक बच्चा होने के बाद बच्चे की देखभाल के लिए अंगिरा ने उसकी नौकरी छुड़वा दिया और खुद नोएडा स्थित एक कंपनी में काम करती रही, इसी बीच कंपनी ने अंगिरा को दुबई, जाने का ऑफर दिया, अंगिरा अकेले दुबई जाने की अपने पति से इच्छा जताई, जिसके बाद पति ने दुबई जाने के लिए पासपोर्ट बनवाया और अपने छोटे बच्चे को छोड़कर अंगिरा सिंह दुबई में नौकरी करने चली गई।
दुबई जाने के बाद शुरुआती कुछ दिनों तो अच्छे से निकले, अंगिरा दुबई से वीडियो कॉल करती और अपने पति व बच्चे से प्यार से खूब बातें करती, कुछ पैसा रूपया भी भेजी, घर में खुशियां बढ़ गई लेकिन समय के साथ अंगिरा में बदलाव भी आने लगा, कुछ महीनों बाद अंगिरा का वीडियो कॉल आना कम हो गया और एक समय आया कि जो अपने पति और छोटे बच्चे से बात करना बंद कर दिया,
इसके बाद लवकुश ने इसकी शिकायत कंपनी में किया, जिसके बाद अंगिरा को वापस आना पड़ा लेकिन वापस पति और बच्चे के पास जाने के बजाय वह अपनी बहन के घर चली गई फिर वहां से महाराजगंज कोर्ट में अपने पति से तलाक का मुकदमा दर्ज कराने के बाद नोटिस भेज दिया।
अंगिरा का आरोप है कि शादी के बाद प्रताड़ित किए जाने के कारण वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती।
More Stories
In Siswa Bol Bam – सिसवा हुआ भक्तिमय, बोल बम के जयकारों के साथ हजारों की संख्या में शिव भक्त नेपाल के त्रिवेणी जल लेने के लिए हुए रवाना
New Woman Vice Chancellor of Gorakhpur University : जानिए कौन हैं गोरखपुर विश्वविद्यालय की नई महिला कुलपति प्रो. पूनम टंडन, संभाल चुकी हैं महत्वपूर्ण पद
Training Camp of Scout Guide- महराजगंज: स्काउट गाइड का तीन दिवसीय प्रथम व द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन