September 16, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Miss Universe 2021 का खिताब: भारत की हरनाज संधू बनीं ब्रह्मांड की सुंदरी

Miss Universe 2021 का खिताब: भारत की हरनाज संधू बनीं ब्रह्मांड की सुंदरी

             नई दिल्ली। भारत की हरनाज़ संधू नई मिस यूनिवर्स घोषित हुई हैं। उनको 2020 की मिस यूनिवर्स मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने 70 वीं मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया। इस समारोह का पूरी दुनिया में सीधा प्रसारण किया गया, जिसे करोड़ों लोगों ने टीवी पर लाइव देखा। सन 2000 में भारत की लारा दत्ता के बाद हरनाज ने यह खिताब जीता है। इस प्रतियोगिता में 80 देशों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था और भारत को 21 साल बाद इस प्रतियोगिता में जीत हासिल हुई है। इजराइल के इलियट शहर में रविवार को आयोजित प्रतियोगिता में 21 वर्षीय हरनाज को विजेता घोषित किया गया।
 चंडीगढ़ पंजाब की रहने वालीं अभिनेत्री-मॉडल हरनाज़ संधू लोक प्रशासन विषय से स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही हैं। वह इस प्रतियोगिता में लगभग 80 प्रतियोगियों में शीर्ष पर रहीं। पराग्वे की नादिया फेरेरा (22) दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि दक्षिण अफ्रीका की लालेला मसवाने (24) तीसरे स्थान पर रहीं, अभिनेत्री-मॉडल संधू से पहले सिर्फ दो भारतीय महिलाओं ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है। अभिनेत्री सुष्मिता सेना को 1994 में और लारा दत्ता को 2000 में यह ताज पहनाया गया था।
     

error: Content is protected !!