पटना। बिहार में चालू मानसून सीजन के बीच 24 घंटों में आकाशीय बिजली की चपेेट में आकर कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। 18 मौतों में से पांच रोहतास में, अरवल में चार, सारण में तीन, औरंगाबाद और पूर्वी चंपारण में दो-दो और बांका और वैशाली जिले में एक-एक शामिल हैं।
Lightning Strike – 18 people died due to lightning- CM announced compensation
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिवार के प्रत्येक सदस्य को 4 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है। आपदा प्रबंधन एजेंसी लोगों से, विशेषकर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील कर रही है कि वे बारिश होने पर कृषि क्षेत्र में जाने से बचें या पेड़ों, बिजली के खंभों या मिट्टी से बने घरों के नीचे खड़े न हों।
उन्होंने शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों को भी चेतावनी दी है कि वे बारिश के दौरान खिड़कियों से दूर रहें और रेफ्रिजरेटर और एसी जैसे बिजली के उपकरणों को न छूएं, साथ ही इमारतों की छतों पर जाने से बचें।
More Stories
Covid 19 JN.1 New Cases in Hindi – कोरोना की नई लहर – डराने लगा कोविड-19 का एक नया वेरिएंट JN.1, जानिए एक दिन में संक्रमण के कितने मामले आये सामने
Hair-Raising Accident – रोंगटे खड़े कर देने वाला दर्दनाक हादसा : पति के शव को ले जा रही थी एंबुलेंस से, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मां-बेटी सहित चार की मौत
Music Teacher And Student In Objectionable Position – रंगे हाथ पकड़े गये म्यूजिक टीचर और छात्रा, ग्रामीणों ने की पिटाई