उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां वृद्ध का शव लेकर जा रही एंबुलेंस में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एंबुलेंस के परखचे उड़ गए और एंबुलेंस में सवार मां-बेटी समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एंबुलेंस को टक्कर मारने वाले वाहन का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस एंबुलेंस चालक का पता लगाने का भी प्रयास कर रही है।
Hair-Raising Accident – An unknown vehicle collided with an ambulance carrying her husband’s body, four including mother and daughter died
जानकारी के अनुसार मौरावां निवासी 75 वर्षीय धनीराम को पैरालिसिस अटैक आया था। उनका इलाज कानपुर के एलएलआर में चल रहा था। शुक्रवार तड़के इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजन प्राइवेट एंबुलेंस से शव लेकर घर के लिए निकले। इस दौरान पुरवा-मौरावां मार्ग पर तुसरौर गांव के पास अज्ञात वाहन ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी।
इस हादसे में एंबुलेंस सवार 70 वर्षीय प्रेमा, 45 वर्षीय मंजुला, 40 वर्षीय अंजली, 30 वर्षीय रूबी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, बेटी सुधा घायल हो गई, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना व एएसपी शशिशेखर सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
In Siswa Bol Bam – सिसवा हुआ भक्तिमय, बोल बम के जयकारों के साथ हजारों की संख्या में शिव भक्त नेपाल के त्रिवेणी जल लेने के लिए हुए रवाना
New Woman Vice Chancellor of Gorakhpur University : जानिए कौन हैं गोरखपुर विश्वविद्यालय की नई महिला कुलपति प्रो. पूनम टंडन, संभाल चुकी हैं महत्वपूर्ण पद
Training Camp of Scout Guide- महराजगंज: स्काउट गाइड का तीन दिवसीय प्रथम व द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन