July 27, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Covid 19 JN.1 New Cases in Hindi - कोरोना की नई लहर - डराने लगा कोविड-19 का एक नया वेरिएंट JN.1, जानिए एक दिन में संक्रमण के कितने मामले आये सामने

Covid 19 JN.1 New Cases in Hindi – कोरोना की नई लहर – डराने लगा कोविड-19 का एक नया वेरिएंट JN.1, जानिए एक दिन में संक्रमण के कितने मामले आये सामने

Covid 19 JN.1 New Cases in Hindi – New wave of Corona – A new variant of Covid-19 JN.1 started scaring, know how many cases of infection were reported in a day.

कोरोना महामारी एक बार फिर तेजी से भारत के साथ दुनिया के कई देशों में पैर पसार रहा है। यहां हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में सिर्फ एक दिन में कोविड-19 के 529 नए मामले सामने आए हैं। इससे संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,093 हो गई है।

इसी के साथ देश में कोविड-19 का एक नया वेरिएंट जेएन.1 ( JN.1 ) कोविड वेरिएंट सामने आने से भी स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ गई है, अभी तक कुल 109 मामले सामने आए हैं।

Covid 19 JN.1 New Cases in Hindi - कोरोना की नई लहर - डराने लगा कोविड-19 का एक नया वेरिएंट JN.1, जानिए एक दिन में संक्रमण के कितने मामले आये सामने
Covid 19 JN.1 New Cases in Hindi

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ें जारी किए गए। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हुई, जिनमें से दो कर्नाटक और एक गुजरात से है। पांच सितंबर तक मामलों में कमी दर्ज की गई थी। लेकिन ठंड का मौसम आते ही मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
2020 की शुरुआत में जब महामारी अपने चरम पर थी, तब हर दिन आने वाले मरीजों की संख्या लाखों में थी। तब से देश भर में लगभग चार वर्षों में 4.5 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं, 5.3 लाख से अधिक मौतें हो चुकी हैं।

Covid 19 JN.1 New Cases in Hindi - कोरोना की नई लहर - डराने लगा कोविड-19 का एक नया वेरिएंट JN.1, जानिए एक दिन में संक्रमण के कितने मामले आये सामने
Covid 19 JN.1 New Cases in Hindi

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4.4 करोड़ हो गई है और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। बता दें, मामले की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। देश में अब तक कोविड टीकों की 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
वहीं सूत्रों की मानें तो देश में 26 दिसंबर तक जेएन.1 कोविड वेरिएंट के कुल 109 मामले सामने आए हैं।

किस राज्य में कितने नए मामले आए

राज्यमामले
कर्नाटक34
महाराष्ट्र 09
गोवा14
केरल06
तमिलनाडु04
तेलंगाना02
error: Content is protected !!