December 21, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Khesari Lal New Hit Song Out : खेसारीलाल यादव का नया धमाकेदार गाना ‘Hamar Jila’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

Khesari Lal New Hit Song Out : खेसारीलाल यादव का नया धमाकेदार गाना ‘Hamar Jila’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

Video, Khesari Lal Yadav, हमार जिला, Neha Raj, Ft. Komal Singh, Bhojpuri Hit Song, Khesari Lal New Song out, Hamar Jila Khesari Lal Yadav & Neha Raj, Khesari Lal Yadav, Neha Raj, Hamar Jila

भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार खेसारीलाल यादव Khesari Lal Yadav का नया धमाकेदार गाना ‘हमार जिला’ रिलीज होने के साथ ही वायरल हो गया. यह गाना आदिशक्ति फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसे 1.6 मिलियन से ज्यादा लोगों ने अब तक देख लिया है. खेसारीलाल यादव ने गाना के रिलीज होने के अवसर पर कहा कि मैं अपने काम को सर्वाेपरि मानता हूं, जो भोजपुरी समाज के दर्शकों के लिए मनोरंजन का काम करती है. इसलिए मैं दिन रात एक कर अपने फिल्म और गानों की मेकिंग में खुद को झोंक देता हूं. यही वजह है कि आज मैं एक बार फिर से आपने श्रोताओं के सामने एक नए धमाकेदार गाने के साथ खड़ा हूं.

Khesari Lal New Hit Song Out

खेसारीलाल यादव ने कहा कि मेरा गाना ‘हमार जिला’ आदिशक्ति फिल्म्स से रिलीज हुआ है. मैंने इस चैनल के लिए ढेर सारे गाने गाये हैं, जहां दर्शकों ने मेरे गाने को तो खूब पसंद किया ही। उन्होंने इस चैनल के ऑनर के समक्ष ये भी कहा कि इस चैनल से उनका गहरा नाता है. तभी इस चैनल के लिए जब भी कोई काम करता हूँ, तो लगता है कि यह अपने लोगों के लिए किया.

Khesari Lal New Hit Song Out

खेसारी ने गाने के बारे में कहा कि यह एक बेहतरीन गाना है। सब लोग इस गाने को सुने और प्यार दें. आगे भी ऐसे एक से बढ़कर एक गाने लेकर आऊंगा. मैं यहां बस यह कहना चाह रहा हूं कि सफलता को कोई शॉर्ट कट नहीं होता है. मैं मेहनत करता हूँ तो चीजें अच्छी बनती है। इसलिए सबों से कहूँगा कि आप भी मेहनत से अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें.’

Khesari Lal New Hit Song Out

नया भोजपुरी गाना ‘हमार जिला’ को खेसारीलाल यादव ने नेहा राज के साथ मिलकर गाया है. गाने का लिरिक्स विशाल भारती के हैं और म्यूजिक श्याम सुंदर (आदिशक्ति) का है. वीडियो डायरेक्टर आर्यन देव हैं और निर्माता मनोज मिश्रा हैं. गाने में खेसारीलाल यादव के साथ कोमल सिंह नजर आई हैं.

error: Content is protected !!