October 5, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

GIDA Foundation Day - गोरखपुर : गीडा के 34वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर कालेसर में गीडा लांच करेगा नया आवासीय प्राजेक्ट, CM योगी रखेंगे आधारशिला

GIDA Foundation Day – गोरखपुर : गीडा के 34वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर कालेसर में गीडा लांच करेगा नया आवासीय प्राजेक्ट, CM योगी रखेंगे आधारशिला

गोरखपुर। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण ( GIDA – Gorakhpur Industrial Development Authority ) 30 नवंबर को होने वाले गीडा GIDA के 34वें स्थापना दिवस GIDA Foundation Day समारोह में कालेसर जीरो प्वाइंट पर नया आवासीय प्राजेक्ट की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आधारशिला रखेंगे। यहां आवासीय और व्यावसायिक भूखंड आवंटित किए जाएंगे। गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर विकसित होने वाले इस क्षेत्र में खरीदारी के साथ-साथ लोग भोजन का भी आनंद ले सकेंगे।

कालेसर परियोजना जीरो पॉइंट पर स्थित है। यह लखनऊ-कुशीनगर हाईवे के अलावा गोरखपुर-सोनौली हाईवे के भी करीब है। अभी इन हाईवे पर कोई ऐसी व्यावसायिक जगह नहीं है, जहां सड़क मार्ग से गुजर रहे लोग बड़ी खरीदारी के साथ-साथ भोजन आदि के लिए रुक सकें। इसी को ध्यान में रखते हुए इस परियोजना को बनाया गया है। आने वाले समय में यहां कई बड़ी कंपनियों के शो रूम, छोटी दुकानों के अलावा बेहतर क्वालिटी के फूड कोर्ट भी होंगे। हाईवे से गुजरने वाले यहां रुककर अपनी जरूरत के अनुसार खरीदारी कर सकेंगे।

GIDA Foundation Day – Gorakhpur: On the occasion of 34th Foundation Day celebration of GIDA, GIDA will launch a new residential project in Kalesar, CM Yogi will lay the foundation stone.

GIDA Foundation Day

गीडा के स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री, कालेसर सेक्टर-11 में 200 एकड़ में विकसित होने वाली व्यावसायिक एवं आवासीय परियोजना का शिलान्यास करेंगे। गीडा की सीईओ अनुज मलिक ने बताया कि इस परियोजना के पहले चरण में लगभग 80 एकड़ में व्यावसायिक योजना के तहत भूखंडों का विकास किया जाएगा।

इसमें 10,000 वर्ग मीटर से लेकर 35,000 वर्ग मीटर तक के 13 भूखंड विभिन्न व्यावसायिक कार्यों के लिए दिए जाएंगे। दूसरे चरण में 120 एकड़ भूमि पर आवासीय सेक्टर का विकास किया जाएगा। इस योजना को विकसित करने में करीब 250 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस परियोजना के लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया है, जिसमें करीब 173 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

GIDA Foundation Day

इंडियन ऑटो व्हील्स का होगा लोकार्पण
स्थापना दिवस समारोह में इंडियन ऑटो व्हील्स समेत कई फैक्टरियों का लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा। करीब 800 करोड़ की इन परियोजनाओं से 3400 लोगों को रोजगार होगा। साथ ही 500 करोड़ रुपये के निवेश के लिए उद्यमियों को नए भूखंडों का आवंटन पत्र सौंपा जाएगा।

एसडीएम गीडा अनुपम मिश्रा ने बताया कि पिछले महीने 22 औद्योगिक एवं 21 व्यावसायिक भूखंडों का आवंटन किया गया था। इनमें से 10 बड़े निवेशकों को आवंटन पत्र मुख्यमंत्री देंगे। इसके अलावा अलग-अलग सेक्टरों में 155 करोड़ रुपये से सड़क, नाली, पुलिया, बिजली आदि के जो कार्य कराए गए हैं, उनका लोकार्पण व शिलान्यास भी होगा।

error: Content is protected !!