July 19, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

ENG vs IND 3rd Test - भारत के गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड की धीमी शुरुआत, जो रूट शतक से एक रन दूर

ENG vs IND 3rd Test – भारत के गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड की धीमी शुरुआत, जो रूट शतक से एक रन दूर

england vs india, eng vs ind, joe root, england cricket team vs india national cricket team match scorecard, nitish kumar reddy, ollie pope, ind vs eng 3rd test, ben duckett, test match india vs england, joe root stats, india national cricket team, IND vs ENG, ENG vs IND 3rd Test

लॉर्ड्स। लॉर्ड्स में इंग्लैंड और भारत के बीच तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। जोश टंग की जगह जोफ्रा आर्चर को जगह दी गई है। वहीं, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनते। भारतीय टीम में भी एक बदलाव हुआ है। प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह आए। बुमराह कार्यभार प्रबंध के चलते पिछले मैच में नहीं खेले थे।

ENG vs IND 3rd Test - भारत के गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड की धीमी शुरुआत, जो रूट शतक से एक रन दूर

पहले गेंदबाजी का न्योता मिलने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए और दोनों ओपनरों को जल्द पवेलियन भेजा। इंग्लैंड को 43 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। नीतीश ने बेन डकेट को अपना शिकार बनाया और वह 40 गेंदों में 23 रन बना पाए। नीतीश ने फिर जैक क्राउली को भी अपना शिकार बनाया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज को ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। वह 43 गेंदों में 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दो झटके लगने के बाद जो रूट ने ओली पोप के साथ मिलकर पारी संभाली और पहले सत्र में भारत को अन्य सफलता हासिल नहीं करने दी।

ENG vs IND 3rd Test - भारत के गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड की धीमी शुरुआत, जो रूट शतक से एक रन दूर

रूट और पोप ने दूसरे सत्र में भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया जिससे दूसरे सत्र में भारत एक भी विकेट नहीं ले सका। रवींद्र जडेजा ने तीसरे सत्र की शुरुआत में ही भारत को तीसरी सफलता दिलाई। जडेजा ने विकेट के पीछे जुरेल के हाथों कैच कराकर ओली पोप को आउट किया। पोप और रूट के बीच 109 रनों की साझेदारी हुई। पोप अर्धशतक लगाने के करीब थे, लेकिन 44 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बुमराह ने हैरी ब्रूक को बोल्ड कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया जो 11 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए अब तक नीतीश ने दो विकेट लिए, जबकि बुमराह और जडेजा को एक-एक सफलता मिली है।

ENG vs IND 3rd Test - भारत के गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड की धीमी शुरुआत, जो रूट शतक से एक रन दूर

अनुभवी बल्लेबाज जो रूट भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन क्रीज पर टिक रहे। रूट अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक लगाने से एक रन दूर हैं। इंग्लैंड ने रूट की शानदार बल्लेबाजी की मदद से दिन के खेल की समाप्ति तक पहली पारी में चार विकेट पर 251 रन बनाए हैं। स्टंप्स के समय रूट 191 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 99 रन और कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच अब तक 79 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

error: Content is protected !!