July 24, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Attack Sporting Club - Women's Football Match : महिला फुटबॉल में मदर टरेसा स्पोर्टिंग क्लब सिवान ने महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज पथरदेवा देवरिया को 1-0 से हराया

Attack Sporting Club – Women’s Football Match : महिला फुटबॉल में मदर टरेसा स्पोर्टिंग क्लब सिवान ने महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज पथरदेवा देवरिया को 1-0 से हराया

Attack Sporting Club – Women’s Football Match: In women’s football, Mother Teresa Sporting Club Siwan defeated Maharana Pratap Inter College Pathardeva Deoria 1-0.

सिसवा बाजार-महराजरगंज। स्थानीय नगर स्थित महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कालेज के ग्राउंड पर अटैक स्पोर्टिंग क्लब Attack Sporting Club द्वारा आयोजित स्व0 ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक ऑल इंडिया पुरूष व महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का दूसरा मैच Women’s Football Match महिला खिलाड़ियों से सुसज्जित मदर टेरेसा स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब सिवान, बिहार व महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज पथरदेवा, देवरिया के बीच खेला गया।

दोनों के टीमों के खिड़ियों के बीच 50 मिनट का खेल खेला गया। मैच के शुरुआती 9 वें मिनट में सिवान की खिलाड़ी जर्सी नंबर 11 पूजा यादव ने मैदानी गोल मार कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई।
इसके बाद मध्यांतर तक गोल के लिए पथरदेवा टीम के खिलाड़ी गोल के लिए जूझते रहे लेकिन आखिरी क्षणों तक गोल नहीं कर सके। इस तरह सिवान टीम ने इस मुकाबले को 1-0 से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।

Attack Sporting Club – Women’s Football Match

मैच में निर्णायक की भूमिका बालियां के मकसूद अहमद तथा लाइनमैन की भूमिका प्रभात मिश्रा व लल्लन प्रसाद ने निभाया। वहीं संचालन की भूमिका शिब्बू बनारसी व शाह अल्तमस ने निभाई।

इस अवसर पर पूर्व अध्यापक छेदी प्रसाद, पूर्व चेयरमैन अशोक जायसवाल, तैयब अंसारी, राजेश सिंह, दीनानाथ सिंह, डॉ. पंकज तिवारी, अमरेंद्र कुमार मल्ल, रमेश जायसवाल, शैलेष सिंह, एडवोकेट उमाशंकर जायसवाल, सुधीर सिंह, फरीद अहमद, हासिम अंसारी, फसीह उल अबरार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!