Attack Sporting Club – Football Match: Modern Football Club Gorakhpur defeated New Town Football Club Begusarai 4-2
सिसवा बाजार-महराजरगंज। स्थानीय नगर स्थित महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कालेज के ग्राउंड पर अटैक स्पोर्टिंग क्लब Attack Sporting Club द्वारा आयोजित स्व0 ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक ऑल इंडिया पुरूष व महिला फुटबॉल प्रतियोगिता Football Match का उद्घाटन आज रविवार को लगभग 1:45 पर प्रयागराज में तैनात स्टॉम्प उपमहानिरीक्षक सुरेश तिवारी ने किया।
आज का पहला मुकाबला मॉर्डन फुटबॉल क्लब गोरखपुर व न्यू टाउन फुटबॉल क्लब बेगूसराय, बिहार के बीच खेला गया। इसमें मॉर्डन फुटबॉल क्लब गोरखपुर की टीम ने न्यू टाउन फुटबॉल क्लब बेगूसराय, बिहार को पेनाल्टी स्ट्रोक में 4-2 से हराकर जीता। मुकाबला न्यू टाउन स्पोर्टिंग क्लब बेगूसराय बिहार व मॉर्डन फुटबॉल क्लब गोरखपुर के बीच 70 मिनट का खेला गया।
जिसमें मैच के मध्यांतर तक दोनों टीम के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया लेकिन कोई भी खिलाड़ी गोल नहीं कर सका। मध्यांतर के बाद शुरू हुए मैच के 21 वें मिनट में बेगूसराय के खिलाड़ी द्वारा गलती करने पर निर्णायक ने गोरखपुर की टीम को पेनाल्टी शूट आउट दे दिया। लेकिन उसे वह गोल में तब्दील नहीं कर सके। दोनों ही टीम मैच के आखिरी समय तक गोल करने में असफल रहीं।
मुकाबले का निर्णय पेनाल्टी शूट आउट के द्वारा हुआ। जिसमें गोरखपुर की टीम ने बेगूसराय को 4-2 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। मैच में निर्णायक की भूमिका बालियां के मकसूद अहमद तथा लाइनमैन की भूमिका प्रभात मिश्रा व लल्लन प्रसाद ने निभाया। वहीं संचालन की भूमिका शिब्बू बनारसी व शाह अल्तमस ने निभाई।
इस अवसर पर पूर्व अध्यापक छेदी प्रसाद, पूर्व चेयरमैन अशोक जायसवाल, तैयब अंसारी, राजेश सिंह, दीनानाथ सिंह, डॉ. पंकज तिवारी, अमरेंद्र कुमार मल्ल, रमेश जायसवाल, शैलेष सिंह, एडवोकेट उमाशंकर जायसवाल, सुधीर सिंह, फरीद अहमद, हासिम अंसारी, फसीह उल अबरार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
More Stories
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला
Gorakhpur News : खुशखबरी- गोरखपुर में गोवा और मुंबई के तरह कर सकेंगे मौज मस्ती, रामगढ़ताल में उतरा Parasailing Boat, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Yogi Government Gives Big Gift – योगी सरकार ने होली से पहले राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा, जल्द जारी होगा आदेश