Earthquake – The earth shook again due to the tremendous shock of the earthquake.
दक्षिणी चीन सागर में मौजूद ताइवान में आज भूकंप Earthquake के जबरदस्त झटके महसूस किये गये हैं, जिसकी तीव्रता 6.3 मापी गई हैं, जैसे ही धरती कांपी वैसे ही लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया, भूंकप के झटके इतने ज्यादा तेज थी कि लोग अपने घरों से बाहर निकल कर सुरक्षित जगह पर जाते हुए नजर आये।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की तड़के सुबह ताइवान में भूकंप से धरती हिलने लगी, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.3 मापी गई, भूकंप के केंद्र को लेकर बताया गया हैं कि यह 10 किलोमीटर की गहराई में रहा हैं।

बताते चले कि अभी तक कोई जानमाल नुकसान की खबर सामने नहीं आई हैं, हांलाकि ऐहतियातन पुराने घरो से लोगों को दूर रहने को कहा गया हैं।

भूकंप आने पर ऐसे करे अपना बचाव
- किसी मजबूत टेबल के नीचे छिप जाएं. साथ ही साथ कर उसे पकड़ लें ताकि गिर न जाएं.
- झटके महसूस होते ही सुरक्षित ढंग से घर से बाहर निकल आएं.
- ध्यान रखें किसी भी ऊंची इमारत के पास न जाएं. खुले मैदान में रहे.
- घर में फंसने पर दौड़ें नहीं.
- ऊंची इमारतों की खिड़की से दूर रहें.
- बिल्डिंग, मकान, पेड़, बिजली के खंभों के पास न जाएं.
- झटक महसूस होते ही वाहन खड़ा कर दें
More Stories
ENG vs IND 3rd Test – भारत के गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड की धीमी शुरुआत, जो रूट शतक से एक रन दूर
IND vs ENG World Cup 2023 : INDIA vs ENGLAND का धमाकेदार मुकाबला, क्या जीत का छक्का लगाएगी टीम इंडिया या इंग्लैंड करेगा पलटवार!
Mayor Married A Crocodile – मेयर ने रचाई मगरमच्छ से शादी, फिर किस भी किया, जाने अनोखी शादी की वजह