September 8, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Big Breaking:Maharajganj- सिसवा क्षेत्र में महिला निकली कोविड पॉजिटिव

            

Big Breaking:Maharajganj- सिसवा क्षेत्र में महिला निकली कोविड पाजेटिव

सिसवा बाजार-महराजगंज।  देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमितों की तेजी से संख्या बढ़ रही है। इस बीच सिसवा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक हरपुर पकड़ी की रहने वाली 56 वर्षीय महिला 18 दिसंबर जांच में पॉजेटिव मिली, उसे होम क्वारंटाइन में रखा गया था। वही आस-पास के 32 लोगों के सेंपल जांच के लिए भेेजे गये है और परिजनों को किसी न मिलने की सलाह भी दी गयी है।
     मिली जानकारी के अनुसार सिसवा विकास खण्ड के ग्राम हरपुर पकड़ी निवसी 56 वर्षीय महिला जिला अस्पताल में इलाज के लिए गयी थी जहां जांच में कोरोना पॉजेटिव पायी गयी, इसकी जानकारी सिसवा प्रा0स्वा0केन्द्र प्रभारी की मिली, महिला को होम क्वांटाइन में रखा् गया है, सिसवा स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची और आस-पास के 32 लोगों के सेंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया वही परिजनों को किसी से न मिलने की  सलाह दी गयी।
      सिसवा स्वास्थ्य विभाग की टीम दवाओं का भी वितरण किया और स्थितियों पर नजर रख्े हुए है।

error: Content is protected !!