Attack Sporting Club – Women’s Football Match: Town Club Narkatiaganj team reached the final, defeated Women’s Sporting Club Sonadih Ballia 5-0
सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित महात्मा गांधी इण्टर कालेज के मैदान में अटैक स्पोर्टिंग क्लब Attack Sporting Club द्वारा आयोजित स्व0 ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक ऑल इंडिया पुरूष व महिला वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को दो मुकाबले हुए, पहला मुकाबला महिला वर्ग Women’s Football Match की टीम टाउन क्लब नरकटियागंज, बिहार व महिला स्पोर्टिंग क्लब सोनाडीह, बलिया के बीच खेला गया, जिसमें नरकटियागंज की महिला टीम ने बलिया को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
पहले फुटबॉल मैच का शुभारंभ आईपीएल चीनी मिल सिसवा के यूनिट हेड आशुतोष अवस्थी व पकड़ी चौबे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद रफीक ने किया। महिला खिलाड़ियों का पहला मुकाबला टाउन क्लब नरकटियागंज, बिहार व महिला स्पोर्टिंग क्लब सोनाडीह, बलिया के बीच 60 मिनट का खेल खेला गया, मैच के शुरुआती 6 वें मिनट में ही नरकटियागंज की खिलाड़ी जर्सी नंबर 9 निशा कुमारी ने मैदानी गोल मारकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके कुछ ही देर बाद फिर नरकटियागंज की खिलाड़ी जर्सी नंबर-11 रूपा कुमारी ने 16 वें व 18 वें मिनट में लगातार 2 गोल मारकर अपनी टीम को 3-0 की बढ़त बनाई।
मध्यांतर के बाद शुरू हुए मैच के 10 वें मिनट में फिर नरकटियागंज की जर्सी नंबर- 10 लवली कुमारी ने गोल मारकर अपने टीम को 4-0 की बढ़त बनाई। मैच के आखिरी क्षणों में एक बार फिर बिहार की खिलाड़ी जर्सी नंबर – 9 निशा कुमारी ने गोल मार कर अपने टीम को फाइनल में पहुंचाया। वहीं मैच के आखिरी समय तक बलिया टीम के एक भी खिलाड़ी अपनी टीम के लिए गोल नहीं मार सकीं और नरकटियागंज की टीम ने इस मुकाबले को 5-0 से जीतकर को फाइनल में पहुंच गई हैं।
मैच में निर्णायक की भूमिका गोरखपुर के रहमतुल्लाह व लाइनमैन की भूमिका लल्लन प्रसाद व प्रभात मिश्रा ने निभाई।
More Stories
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला
Gorakhpur News : खुशखबरी- गोरखपुर में गोवा और मुंबई के तरह कर सकेंगे मौज मस्ती, रामगढ़ताल में उतरा Parasailing Boat, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Yogi Government Gives Big Gift – योगी सरकार ने होली से पहले राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा, जल्द जारी होगा आदेश