Attack Sporting Club – Football Match: Kolkata XI Sporting Club defeated Shivam Sporting Club West Champaran 3-0 and got the semi-final ticket.
सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित महात्मा गांधी इण्टर कालेज के मैदान में अटैक स्पोर्टिंग क्लब Attack Sporting Club द्वारा आयोजित स्व0 ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक ऑल इंडिया पुरूष व महिला वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को दो मुकाबले हुए,
दूसरा मुकाबला पुरूष वर्ग Football Match कोलकाता इलेवन स्पोर्टिंग क्लब बंगाल व शिवम स्पोर्टिंग क्लब पश्चिमी चंपारण बिहार के बीच खेला गया, जिसमें कोलकाता इलेवन स्पोर्टिंग क्लब बंगाल ने शिवम स्पोर्टिंग क्लब पश्चिमी चंपारण बिहार को 3-0 से हराकर सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं।

दूसरे फुटबॉल मैच का शुभारंभ सिसवा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल व सिसवा खुर्द पूर्व प्रधान तेज प्रताप ने किया। पुरूष वर्ग का दूसरा मुकाबला कोलकाता इलेवन बंगाल व शिवम स्पोर्टिंग क्लब पश्चिमी चंपारण बिहार के बीच 70 मिनट का खेल खेला गया। जिसमें मैच के मध्यांतर तक दोनों ही टीम के खिलाड़ी गोल मारने में नाकाम रहे।

मध्यांतर के बाद शुरू हुए खेल तीसरे मिनट में ही कोलकाता के खिलाड़ी जर्सी नंबर -12 उस्मान ने मैदानी गोल मारकर अपने टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद मैच के 25 वें मिनट में कोलकाता के खिलाड़ी जर्सी नंबर-11 मुहम्मद कासिम ने व 28 वें मिनट में जर्सी नंबर-12 उस्मान ने दुबारा एक और गोल मारकर अपने टीम को 3-0 की बढ़त दिलाई। बिहार की टीम मैच के आखिरी समय तक एक भी गोल नहीं मार सकी और इस तरह कोलकाता की टीम ने इस मुकाबले को 3-0 से जीतकर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया।
मैच में निर्णायक की भूमिका गोरखपुर के रहमतुल्लाह व लाइनमैन की भूमिका लल्लन प्रसाद व प्रभात मिश्रा ने निभाई।
More Stories
Gorakhpur News – “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” कार्यक्रम के अन्तर्गत सेंट एंड्रयूज कॉलेज में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Maharajganj News – राष्ट्रीय खेल दिवस पर शिक्षकों और खिलाड़ियों का सम्मान
Kushinagar News – RPIC Convent School में पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन