Interim Budget 2024-25: This much money allocated for Anandnagar-Ghughli via Maharajganj rail route
महराजगंज। अंतरिम बजट में गोरखपुर और आसपास के रेल लाइनों पर चल रहे विकास कार्य को भरपूर बजट मिला है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में घोषित गोरखपुर-वाल्मीकिनगर रूट के दोहरीकरण के लिए 310 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं। वहीं अंतरिम बजट 2024-25 ( Interim Budget 2024-25 ) में पूर्वाेत्तर रेलवे के आनंदनगर-घुघली वाया महाराजगंज रेल मार्ग को 235 करोड आवंटित किया गया हैं। इससे इन लाइनों को बिछाने का कार्य समय से पूरा हो सकेगा।
इस अंतरिम बजट में पूर्वाेत्तर रेलवे को कुल 5,813.20 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। गोरखपुर-वाल्मीकिनगर रूट के दोहरीकरण से बिहार से आने वाली ट्रेनों के साथ ही इस रास्ते मालगाड़ी भी गुजरती हैं, उन्हें इस रूट के दोहरीकरण से समय की बचत होगी।
बताते चले गोरखपुर, घुघली वाया आनंदनगर रेल मार्ग जो महराजगंज मुख्यालय को रेल मार्ग से जोड़ने के लिए घुघली से आनंदनगर तक बीते सितंबर में केंद्र सरकार ने आनंदनगर-घुघली रेल मार्ग को मंजूरी दी थी। 52.70 किमी. लंबी इस नई लाइन निर्माण के लिए 958.27 करोड़ रुपये स्वीकृत भी किए जा चुके हैं। जिसमें 20 करोड़ रुपये पहले ही आवंटित हो गये थे, वही अंतरिम बजट 2024-25 में आनंदनगर-घुघली वाया महाराजगंज रेल मार्ग को 235 करोड आवंटित किया गया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार निर्माण कार्य के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पकंज चौधरी के द्वारा महराजगंज जिले के घुघली में 24 जनवरी को आयोजित उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रम में आनंदनगर-घुघली वाया महराजगंज नवीन रेलवे लाइन हेतु अधिग्रहीत भूमि के मुआवजा की राशि का वितरण किया गया।
More Stories
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला
Gorakhpur News : खुशखबरी- गोरखपुर में गोवा और मुंबई के तरह कर सकेंगे मौज मस्ती, रामगढ़ताल में उतरा Parasailing Boat, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Yogi Government Gives Big Gift – योगी सरकार ने होली से पहले राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा, जल्द जारी होगा आदेश