December 3, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

UPSSSC Recruitment 2024 - अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने निकाली बंपर भर्ती, जानें कौन से अभ्यर्थी होंगे शामिल, देखें विज्ञापन

UPSSSC Recruitment 2024 – अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने निकाली बंपर भर्ती, जानें कौन से अभ्यर्थी होंगे शामिल, देखें विज्ञापन

UPSSSC Recruitment 2024 – Subordinate Services Selection Commission has released bumper recruitment, know which candidates will be included, see advertisement.

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में कुल 2028 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए शनिवार को आधिकारिक घोषणा https://upsssc.gov.in//default.aspx कर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं । लेखा परीक्षा निदेशालय में जहां सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक के कुल 1828 व सिंचाई विभाग के सहायक स्टोर कीपर व सहायक ग्रेड के 200 पदों पर भर्ती होगी इन भारतीयों के लिए पीईटी 2023 में शामिल हुए अभ्यर्थी ही शामिल होंगे।

UPSSSC Recruitment 2024 - अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने निकाली बंपर भर्ती, जानें कौन से अभ्यर्थी होंगे शामिल, देखें विज्ञापन
UPSSSC Recruitment 2024

आयोग के अनुसार सहायक लेखाकार के सामान्य चयन के 668, सहायक लेखाकार के विशेष चयन के 950 पद, लेखा परीक्षक के सामान्य चयन के 209 व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में सहायक लेखाकार के एक, कुल 1828 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी से शुरू होंगे। आयोग की वेबसाइट पर 11 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन व शुल्क जमा किया जाएगा। शुल्क समायोजन व आवेदन में संशोधन 18 मार्च तक हो सकेंगे।

UPSSSC Recruitment 2024 - अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने निकाली बंपर भर्ती, जानें कौन से अभ्यर्थी होंगे शामिल, देखें विज्ञापन
UPSSSC Recruitment 2024

इसी तरह सहायक स्टोर कीपर के 199 व उप्र पुलिस आवास निगम लिमिटेड में सहायक ग्रेड तीन के एक कुल 200 पदों पर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 15 फरवरी से शुरू होंगे। आवेदन करने व शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 06 मार्च है। जबकि शुल्क समायोजन व आवेदन में संशोधन 13 मार्च तक किए जा सकेंगे। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि भर्ती के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट पर ही होंगे।

UPSSSC Recruitment 2024 - अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने निकाली बंपर भर्ती, जानें कौन से अभ्यर्थी होंगे शामिल, देखें विज्ञापन
UPSSSC Recruitment 2024

अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरने की सभी प्रक्रिया एक बार में पूरी कर सकते हैं। वह अपने पीईटी रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉगिन करेंगे तो उनकी आवश्यक जानकारी आ जाएगी। सब्मिट करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी पर ओटीपी जाएगा। सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये है जो ऑनलाइन ही जमा होगा। मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट अभ्यर्थियों से अलग से शुल्क लिया जाएगा। इसका भुगतान प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पहले करना होगा।

UPSSSC Recruitment 2024 - अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने निकाली बंपर भर्ती, जानें कौन से अभ्यर्थी होंगे शामिल, देखें विज्ञापन

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे आवेदन फार्म का प्रिंट आउट भी अपने पास सुरक्षित रखें। अभिलेख परीक्षण के समय इसे दिखाना होगा। अभ्यर्थी ईडब्लयूएस समेत जिस भी आरक्षण आदि के लिए दावा कर रहे हैं, निर्धारित समय से पहले उसका मूल प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त कर लें। इससे आयोग की ओर से मांगे जाने पर वह इसे प्रस्तुत कर सकेंगे। भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी व नियम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड हैं। इन्हें पढ़कर ही आवेदन फार्म भरें।

error: Content is protected !!