गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र में बीती रात पंचायत चुनाव में मुखिया प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में निकली बोलेरो ने छह लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में वोट मांग रहे मुखिया प्रत्याशी के तीन समर्थकों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रात में एक मुखिया प्रत्याशी के समर्थक चुनाव प्रचार में निकले हुए थे। आरोप है कि भगवानपुर पंचायत के कुर्मी टोला में बीती रात में चुनाव प्रचार में शामिल एक बोलेरो पर से चालक का नियंत्रण हट गया और चुनाव प्रचार में शामिल छह लोगों को कुचल दिया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो से तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।
हथुआ के अनुमंडल पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को जब्त कर लिया है। मृतकों की पहचान कटेया थाने के मठिया गांव निवासी लाल बच्चन राम (28), निमईया गांव निवासी पारस गिरी (65) और पटोहवा गांव निवासी कपिल देव सिंह (69) के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि सभी शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है जबकि घायलों को इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कलेज रेफर किया गया है। पुलिस जब्त बोलेरो के विषय में यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि किस मुखिया प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में लोग रात में निकले थे।
More Stories
Hair-Raising Accident – रोंगटे खड़े कर देने वाला दर्दनाक हादसा : पति के शव को ले जा रही थी एंबुलेंस से, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मां-बेटी सहित चार की मौत
Music Teacher And Student In Objectionable Position – रंगे हाथ पकड़े गये म्यूजिक टीचर और छात्रा, ग्रामीणों ने की पिटाई
Teacher Recruitment 2023: शिक्षक भर्ती आवेदन का आखिरी मौका, जल्दी करें अप्लाई