March 15, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

IND vs PAK World Cup T20 Live Streaming: India Vs Pakistan के बीच शाम 7:30 बजे से T20 की जंग, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

 

IND vs PAK WC T20 Live Streaming: India Vs Pakistan के बीच शाम 7:30 बजे से T20 की जंग, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

       भारत और पाकिस्तान India Vs Pakistan की टीम ICC T20 World Cup में छठी बार आपस में भिड़ने को तैयार हैं। दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीमें लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट के मैदान में आमने-सामने होंगी। स्टार क्रिकेटरों से भरी दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेंगी। विराट कोहली जहां भारत की अगुवाई करेंगे तो वहीं पाकिस्तान की कमान बाबर आजम के हाथों में होगी। टी-20 के महासंग्राम में दोनों ही टीमें कागज पर बेहद मजबूत हैं, ऐसे में यहां एक जोरदार मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है।
कब खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला?
     ICC T20 World Cup 2021 का 16वां मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार यानी 24 अक्तूबर को खेला जाएगा।
कहां होगी भारत-पाक के बीच टी-20 की भिड़ंत?
           यह मुकाबला दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे होगा मैच?
          मैच के लिए टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा और पहली गेंद 7:30 बजे डाली जाएगी।
कहां देख सकते हैं लाइव मैच?
        भारत-पाक के बीच होने वाले इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं। हिंदी-अंग्रेजी के अलावा इसे अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी देखा जा सकता है।
कहां देखें ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग?
        मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ Disney+Hotstar पर देख सकते हैं।
दोनों टीमों का स्क्वॉड
          भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार , मोहम्मद शमी
       पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मलिक

error: Content is protected !!