न्यूयॉर्क । चलती कार की फ्रंट सीट पर महिला ने अपने बच्चे को जन्म दिया है। यह अनोखा और हैरतअंगेज मामला अमेरिका से सामने आया है। यह सब तब हुआ जब वह महिला टेस्ला की कार में थी और उसे लेबर पेन शुरू हो गया। इसके बाद महिला के पति ने कार को ऑटोपायलट मोड में लगा दिया और उसकी डिलीवरी चलती कार में हो गई। यह घटना इसलिए भी सुर्खियों में है क्योंकि इसे दुनिया में इस तरह का पहला मामला बताया जा रहा है।
दरअसल, यह घटना अमेरिका के फिलाडेल्फिया की है। महिला की डिलिवरी चलती हुई टेस्ला कार में हुई है और महिला ने इस टेस्ला कार की अगली सीट पर एक बच्ची को जन्म दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिलाडेल्फिया की रहने वाली इस महिला का नाम यिरान है। महिला अपने पति जिसका नाम कीटिंग है, उसके साथ अपने तीन साल के बेटे को स्कूल छोडऩे के लिए जा रहे थे। इसी दौरान कार की अगली सीट पर बैठी महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।
इसके बाद महिला के पति ने कार को अस्पताल की तरफ मोड़ दिया। अस्पताल के रास्ते में बहुत ज्यादा ट्रैफिक था जिसके कारण उन्हें अस्पताल पहुंचने में देर हो गई। इस बीच पति ने कार को ऑटोपायलट मोड पर रखा और अपनी पत्नी की सहायता करने लगे। बताया जा रहा है कि कपल को घर से अस्पताल तक ड्राइव करने में आधे घंटे का समय लग गया लेकिन इसी बीच महिला ने कार के अंदर ही बच्चे को जन्म दे दिया है। यह एक बेटी है जो चलती कार में पैदा हुई है।
इसके बाद कपल अस्पताल में पहुंचे। जैसे ही अस्पताल स्टाफ को इस बारे में पता चला, वे सभी हैरान रह गए। चलती कार में जन्मी इस बच्ची को अस्पताल में मौजूद नर्सों ने टेस्ला बेबी नाम दिया है। साथ ही बच्ची को कार में जन्म देने वाली महिला की भी एक अलग पहचान बन गई। बताया जा रहा है कि यह आधिकारिक रूप से दुनिया की पहली टेस्ला बेबी है, जिसका जन्म इस तरह से ऑटोपायलट पर चल रही एक टेस्ला कार में हुआ है।
फिलहाल नवजात बच्ची और उसकी मां की तबीयत ठीक बताई जा रही है। टेस्ला की कारें अक्सर ऑटोपायलट मोड की वजह से खबरों में छाई रहती है। जहां कुछ लोग इसकी तारीफ करते हैं, वहीं ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो टेस्ला की कारों में इस्तेमाल की गई तकनीक से सहमत नहीं हैं।
More Stories
Earthquake – भूकंप के जबरदस्त झटके से फिर हिली धरती
IND vs ENG World Cup 2023 : INDIA vs ENGLAND का धमाकेदार मुकाबला, क्या जीत का छक्का लगाएगी टीम इंडिया या इंग्लैंड करेगा पलटवार!
Mayor Married A Crocodile – मेयर ने रचाई मगरमच्छ से शादी, फिर किस भी किया, जाने अनोखी शादी की वजह