सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा विधान सभा ( Siswa Assembly ) से भाजपा (BJP ) में एक दर्जन से ज्यादा टिकट के दावेदार इस समय क्षेत्र में जनसम्पर्क करने में लगे हुए है, पार्टी किसको चुनाव के लिए टिकट देगी यह तो समय पर पता चलेगा लेकिन दावेदारों की अपनी अपनी गणित है और सभी टिकट के लिए दावा कर रहे है, जो क्षेत्र में चर्चा बना हुआ है।
सिसवा विधान सभा ( Siswa Assembly ) से वर्ष 2017 के विधान सभा चुनाव में भाजपा (BJP ) से प्रेमसागर पटेल को टिकट मिला और प्रेमसागर पटेल चुनाव जीत गये, 2022 में विधान सभा चुनाव होने जा रहा है, ऐसे में इस विधान सभा से भाजपा (BJP ) में एक दर्जन से ज्यादा टिकट के दावेदार क्षेत्र मे जनसम्पर्क कर रहे है, गांव-गांव ही नही बल्कि बिजली के खम्भों पर होर्डिंग भी लगने लगे है, कई दावेदार तो बाकायदा वाहनों से प्रचार भी करवाने लगे है, ऐसे मे क्षेत्र की जनता में यह चर्चा बना हुआ है कि वास्तव मे किस को टिकट मिलेगी, जब कि दावेदार अपनी-अपनी गणित से टिकट को पक्का मान रहे है।
More Stories
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला