July 27, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

मेगा प्लान के तहत कुल 3300 लोगो को लगा कोविड का टीका

  

       कुशीनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा के प्रभारी डॉ एल बी यादव के निर्देश पर सीएचसी व ब्लाक क्षेत्र के गांव में सुबह से ही भीड़ कोविड के टीकाकरण के लिये एकत्रित हो गयी थी। सुबह 9 बजे से आन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करने के बाद लोगो को टीका लगना शुरू हुआ जो सांय 5 बजे तक मेगा अभियान के तहत कुल 3300 लोगों को टीका लगा।
       लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से लाइन में लगकर अपनी बारी आने पर टीकाकरण कराये। सीएचसी पर तीन टीमो को लगाया गया था इसके अलावा फील्ड में डुमरी स्वागीपट्टी, रामपुर महारथ, जेवनरहा, घोरटप, मधवापुर, भिस्वा बाजार, परसौनी,महुई खुर्द, रामनगर, कछुईया, चिरगोड़ा धुसी, भरवलिया, रामबर चरगहा गांव में टीम लगाई गई थी। सीएचसी व फील्ड में कुल सांय 5 बजे तक कुल 3300 लोगो को टीका लगा।
      टीकाकरण टीम में आशुतोष मिश्र,सतीश सिंह,अन्नू यादव,इमरान खान,प्रगति वर्मा,कुमकुम,रेखा,खुशबू,समीना खातून,गीता,धर्मेन्द्र,देवेन्द सिंह,सुनीता,ब्रजेश उपाध्याय,पूनम गुप्ता,मनीषा आर्या, अमित श्रीवास्तव, मंजू,शीला,दीपिका, राजकुमार चौधरी, लाल साहब सिंह, विजयकृष्ण द्विवेदी, पूनम पटेल,राकेश कुमार, रम्भा, शाहजहां, तरन्नुम, शरतेन्दु शुक्ला, अंजू, कांतिबाला, प्रीति, नेहा, पूनम वर्मा, प्रतिभा, प्रियंका निषाद, चन्द केसरी गुप्ता, कार्तिक, अरविंद तिवारी, विजय सिंह, आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!