September 15, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

बिशप अकैडमी महाराजगंज में बहुत ही सुनियोजित व अच्छे ढंग से हो रहा बोर्ड परीक्षाओं का संचालन

  

बिशप अकैडमी महाराजगंज में बहुत ही सुनियोजित व अच्छे ढंग से हो रहा बोर्ड परीक्षाओं का संचालन

          महराजगंज। बिशप अकैडमी महाराजगंज में सी०बी०एस०ई द्वारा निर्धारित टर्म फर्स्ट 2021 -2022 की परीक्षा बड़े ही अच्छे व सुनियोजित ढंग से विद्यालय के प्रधानाचार्य व सेंटर इंचार्ज जी०एस ०गिरी व बोर्ड की तरफ से भेजे गए पर्यवेक्षक फणीन्द्र कुमार मिश्र के निर्देशन में संचालित हो रहा है।
    बताते चलें कि  इस सेंटर पर सेंट जोसेफ स्कूल निचलौल, सेक्रेड हार्ट स्कूल निचलौल व डिवाइन पब्लिक स्कूल महाराजगंज के कक्षा 10 और कक्षा 12 के विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं ।परीक्षा में कोविड-19 के गाइड लाइन का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। प्रत्येक कमरे सीसीटीवी कैमरे से लैस है तथा विद्यार्थियों को समय जानने में दिक्कत ना हो इसलिए हर कमरे में दीवाल घड़ी लगाई गई है। इस परीक्षा में राघवेंद्र पांडे, परशुराम तिवारी , ओम प्रकाश सर व आर० एन मिश्र का विशेष योगदान है जो परीक्षा में पूरे समय तन मन से परीक्षा को संचालित करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है।

error: Content is protected !!