इस्लामाबाद। पाकिस्तान के क्रिकेटर के साथ एक अजीबोगरीब घटना घटी। ईद उल-अजहा eid ul azha (बकरीद) के मौके पर कुर्बानी के लिए खरीदा गया लेकिन बकरा चोरी हो गया। बकरीद से दो दिन पहले ही उनका बकरा गायब हो गया। इस साल बकरीद रविवार (10 जुलाई) को मनाई जानी है।
मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के क्रिकेटर कामरान अकमल के साथ अजीबोगरीब घटना घटी, उनके घरवालों ने छह बकरों को कुर्बानी के लिए एक दिन पहले ही लाया था। लाहौर स्थित अपने निजी हाउसिंग सोसाइटी के बाहर अकमल ने उन बकरों को बंधवाया था। बकरों की रखवाली के लिए उन्होंने एक नौकर भी लगाया था। कहा जा रहा है कि चोरी की घटना तड़के तीन बजे के करीब हुई। उस समय पहरेदारी करने वाला नौकर सो रहा था।

कामरान अकमल के पिता मोहम्मद अकमल के मुताबिक, चोरी हुआ बकरा छह बकरों में सबसे बेहतरीन था। उसकी कीमत 90 हजार रुपये थी अकमल के परिवार को इस बात का आश्वासन दिया गया है कि उस बकरे को बरामद कर लिया जाएगा। हाउसिंग सोसाइटी के सुरक्षा गार्ड दोषियों को जल्द ही पकड़ लेंगे।
More Stories
Mayor Married A Crocodile – मेयर ने रचाई मगरमच्छ से शादी, फिर किस भी किया, जाने अनोखी शादी की वजह
Germany Court Decision- कोर्ट ने भारतीय बच्ची की कस्टडी माता-पिता को देने से किया इनकार, जानिए क्या हैं अरिहा शाह का पूरा मामला
Russian Oil To Pakistan : भारत को झटका! रूस से सीधा पाकिस्तान पहुंचा 45000 मीट्रिक टन कच्चे तेल से भरा जहाज