September 8, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

फेमस एक्ट्रेस की बोरे में मिली लाश, घर से निकली थी शूटिंग के लिए

           

फेमस एक्ट्रेस की बोरे में मिली लाश, घर से निकली थी शूटिंग के लिए

ढाका। बांग्लादेशी एक्ट्रेस राइमा इस्लाम शिमू की लाश मिली है। लापता हुई राइमा की लाश को दो टुकड़े कर एक बोरे में बंद कर फेंक दिया गया था। पुलिस के मुताबिक शिमू की लाश ढाका शहर के केरानीगंज में आलियापुर इलाके में हजरतपुर ब्रिज के पास सड़क किनारे एक बोरे में मिली। पुलिस ने कहा है कि 35 साल की एक्ट्रेस के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। एक्ट्रेस की गर्दन पर भी चोट के निशाना मिले हैं। पुलिस ने इस मामले में एक्ट्रेस के पति और उसके दोस्त समेत 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने कहा कि एक्ट्रेस के पति सखावत, ड्राइवर और दोस्त को तीन दिनों के लिए रिमांड पर लिया गया है।
         पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सर सलीमुल्लाह मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएसएमसीएच) भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। शिमू के लापता होने के बाद उसके परिजनों ने कालाबागान थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
     पुलिस ने कहा कि शिमू मावा में शूटिंग के लिए घर से निकली थीं। इसके बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका था। शूटिंग वाली जगह पर भी वो नहीं पहुंची थी। शाम तक घर नहीं लौटने के बाद परिवार वालों ने शिमू के लापता होने की घर पुलिस को दी। कालाबागान थाने में इस बात की शिकायत दर्ज कराई गई थी।

error: Content is protected !!