November 10, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

प्रेमिका का रिश्ता हो गया तय, प्रेमी ने अश्लील फोटो कर दिया वायरल

प्रेमिका का रिश्ता हो गया तय, प्रेमी ने अश्लील फोटो कर दिया वायरल

प्रेमी ने सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल कर दिए

रुड़की । किशोरी के प्रेमी ने सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल कर दिए। फोटो वायरल होने पर किशोरी का रिश्ता टूट गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि नाबालिग पुत्री कि सोशल मीडिया पर शोएब से जान पहचान हुई थी। शोएब ने पुत्री को बहला-फुसलाकर मिलना जुलना और बातचीत शुरू कर दी। कई बार घर आकर पुत्री के साथ अश्लील फोटो भी लिए। परिजनों ने इस बीच पुत्री का रिश्ता रामपुर निवासी युवक से तय कर दिया। उसके बालिग होने पर शादी की जानी थी।

आरोप है कि शादी का दबाव बनाकर आरोपी युवक पुत्री को ब्लैकमेल करने लगा। विरोध पर पुत्री के अश्लील फोटो व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिए। पुत्री के अश्लील फोटो मंगेतर के परिजनों तक पहुंच गए। जिसके बाद मामला दोनों पक्षों के परिजनों तक पहुंच गया और रिश्ता टूट गया।

इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि आईटी ऐक्ट समेत विभिन्न धाराओं में शोएब पुत्र नूर आलम निवासी जौरासी जबरदस्पुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!