September 8, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

दुष्कर्म के झूठे मामले में 16 वर्षों तक जेल में रहा बंद

           वाशिगंठन । अमेरिका के न्यूयार्क में दुष्कर्म के झूठे आरोप में एक शख्स 16 साल तक जेल में रहा. न्यूयार्क स्टेट सुप्रीम कोर्ट ने अब शख्स को सभी आरोपों से ब-इज्जत बरी किया है.
       सुपर पावर माने जाने वाले अमेरिका से एक कानून के दुरुपयोग का एक मामला सामने आया है, जहां रेप के झूठे आरोप में 16 साल तक एक शख्स जेल में रहा. वहां की सुप्रीम कोर्ट ने जब अपना अंतिम फैसला सुनाया तो दुष्कर्म का मुकदमा ही झूठा निकला. लिहाजा 16 साल तक जेल में बंद रहे बलात्कार के आरोपी के बेगुनाह करार देते हुए 16 साल बाद ब-इज्जत बरी कर दिया गया.
16 साल तक झूठे आरोप में जेल में रहा शख्स
     जिस महिला ने अपने साथ दुष्कर्म का यह झूठा मुकदमा दर्ज कराया था. उस महिला ने अपने साथ घटी बलात्कार की उस घटना को आधार बनाकर एक किताब भी लिख डाली. ये किताब श्बेस्ट सेलर बुक्य की श्रेणी में भी रही. इस किताब का नाम लवली बून्स है और इसे एलिस सेबोल्?ड नाम की लेखिका ने लिखा है. एलिसा के द्वारा लगाए झूठे रेप के आरोप में 61 साल के एंथनी ब्राडवाटर को जेल भेज दिया गया था. 16 साल तक जेल में रहने के बाद कोर्ट ने अब इस शख्स को बेगुनाह करार दिया गया है.
एलिस सेबोल्ड ने साल 1981 में लगाए गए अपने रेप के झूठे आरोप के लिए माफी मांग ली है. साल 1982 में एंथनी को एक यूनिवर्सिटी में एलिस के साथ रेप करने के आरोप में दोषी पाया गया था. एंथनी ने करीब 16 साल तक जेल में बिताए. एंथनी को दोषी ठहराने का फैसला उस समय पलट गया जब नेटफ्लिक्स के एक प्रोड्यूसर ने एलिस की कहानी की गड़बड़ी को पकड़ लिया. इसके बाद उन्होंने एक प्राइवेट जासूस को इस केस की फिर से जांच करने के लिए रखा.

error: Content is protected !!