निचलौल- महराजगंज। निचलौल के पनेवा से कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के पिड़रा के टोला पिपरहिया जा रही बाराततियों से भरी बस फोरलेन स्थित तितिला गांव के समीप बने हाइवे क्रासिंग के समीप बीते रविवार की देर रात डिवाइडर से टकरा कर पलट गई, इस घटना में जहां दूल्हे के फूफा की मौके पर ही मौत हो गई वही एक महिला घायल हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार निचलौल थानाक्षेत्र के पनेवा निवासी वीरेन्द्र गोड़ के बेटे रोहित की बारात कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली के पिड़रा के टोला पिपरहिया में छोटेलाल गोंड के घर जा रही थी, कि बीते रविवार की रात साढ़े ग्यारह बजे बारात हाटा कोतवाली के तितिला गांव के समीप फोरलेन क्रासिंग के पास पहुंची थी तभी अचानक बस अनियंत्रित हो गयी और डिवाइडर से टकरा कर पलट गई, इस हादसे में एक की मौत हो गयी वही एक महिला घायल हो गयी।
मृतक की पहचान दूल्हे के फूफा 45 वर्षीय सुरेन्द्र गोड़ निवासी बरवां दूबे थाना नेबुआ नौरगिया व घायल की पहचान 35 वर्षीय सरोज देवी पत्नी संजय उम्र 35 वर्ष निवासी घुघली जिला महराजगंज के रूप में हुयी।
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला सरोज देवी को इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुकरौली पहुंचाया तथा मृतक के शव को व बस को कब्जे में ले लिया।


More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक