September 14, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

गोरखपुर-नरकटियागंज रेल मार्ग: मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात महिला की कट कर दर्दनाक मौत

            

गोरखपुर-नरकटियागंज रेल मार्ग: मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात महिला की कट कर दर्दनाक मौत

सिसवा बाजार-महाराजगंज। गोरखपुर-नरकटियागंज रेल मार्ग पर गुरली रामगढ़वा रेलवे स्टेशन व खड्डा रेलवे स्टेशन के बीच आज शुक्रवार की दोपहर मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की कट कर दर्दनाक मौत हो गई, महिला की पहचान नहीं हो पाई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
    मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर-नरकटियागंज रेल मार्ग पर गुरली रामगढ़वा रेलवे स्टेशन से खड्डा रेलवे स्टेशन की तरफ लगभग 200 मीटर दूर आज शुक्रवार की दोपहर मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से एक 26 वर्षीय महिला की कटकर मौत हो गई, सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने आसपास के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन महिला की पहचान नहीं हो पाई, घंटों मशक्कत के बाद भी जब पहचान नहीं हुई शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

error: Content is protected !!