September 9, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

खाना बनाते समय कैंटीन में अचानक हुआ विस्फोट, 16 लोगों की मौत

खाना बनाते समय कैंटीन में अचानक हुआ विस्फोट, 16 लोगों की मौत

            बीजिंग। दक्षिण पश्चिम चीन में एक कार्यालय के कैफेटेरिया में दोपहर के भोजन के समय हुए विस्फोट में 16 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। चोंगकिंग शहर के प्रशासन ने एक ऑनलाइन बयान में कहा कि विस्फोट का कारण गैस रिसाव हो सकता है। विस्फोट में कैफेटेरिया ढह गया, जिससे पीड़ित अंदर ही फंस गए। बचावकर्मियों ने पीड़ितों को तलाशने के लिए रात में मलबे को हटाने का काम किया।
            साथ ही आधी रात तक सभी शव बरामद कर लिए गए। रिपोर्ट के अनुसार, जीवित बचे लोगों में से एक की हालत गंभीर है। वूलोंग डिस्ट्रिक्ट के एक सरकारी कार्यालय में दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर विस्फोट हुआ था। यह डिस्ट्रिक्ट चोंगकिंग शहर के केंद्र से लगभग 75 किलोमीटर पश्चिम में है और अपनी सुंदर कार्स्ट रॉक संरचनाओं के लिए जाना जाता है। शुक्रवार को चोंगकिंग सरकार ने मौत का आंकड़ा 9 बताया था। इससे पहले 20 लोगों के फंसे होने की जानकारी सामने आई थी।

error: Content is protected !!