बांदा। शासन की ओर से गरीब परिवारों में त्यौहारों की मिठास कम न हो सके इसके लिए प्रत्येक परिवार को सस्ते दामों में चीनी उपलब्ध करवाया जा रहा है।बता दें आने वाले होली के त्यौहार को देखते हुए शासन की ओर से जनवरी,फरवरी और मार्च माह की तीन किलो ग्राम चीनी एक साथ मिलेगी वह भी उचित दर में।सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को यह चीनी होली के त्यौहार पहले मिलेगी।
पैलानी तहसील के पूर्ति इंस्पेक्टर राजकुमार गुप्ता ने बताया कि पैलानी तहसील में कुल 5562 अंत्योदय कार्ड धारक हैं जो कि तिंदवारी ब्लॉक में 2400 तथा जसपुरा ब्लॉक में 3162 हैं।इन सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को होली के त्यौहार के पहले ही चीनी वितरित कर दी जाएगी।जिससे की उनके घरों की होली मिठास पूर्वक मनाई जा सके।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग