बांदा। शासन की ओर से गरीब परिवारों में त्यौहारों की मिठास कम न हो सके इसके लिए प्रत्येक परिवार को सस्ते दामों में चीनी उपलब्ध करवाया जा रहा है।बता दें आने वाले होली के त्यौहार को देखते हुए शासन की ओर से जनवरी,फरवरी और मार्च माह की तीन किलो ग्राम चीनी एक साथ मिलेगी वह भी उचित दर में।सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को यह चीनी होली के त्यौहार पहले मिलेगी।
पैलानी तहसील के पूर्ति इंस्पेक्टर राजकुमार गुप्ता ने बताया कि पैलानी तहसील में कुल 5562 अंत्योदय कार्ड धारक हैं जो कि तिंदवारी ब्लॉक में 2400 तथा जसपुरा ब्लॉक में 3162 हैं।इन सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को होली के त्यौहार के पहले ही चीनी वितरित कर दी जाएगी।जिससे की उनके घरों की होली मिठास पूर्वक मनाई जा सके।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन