केरल। जेल से रिहा होने के बाद शख्स ने कोर्ट रूम में पहुंचकर जज से बेहद अमर्यादित भाषा में बात की और अपशब्द भी कहें। खबर हैं कि जमानत नहीं मिलने से नाराज केरल में एक शख्स ने जज के खिलाफ ही अपना आपा खो दिया। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि उसके खिलाफ कोर्ट की अवमानना का मामला चलेगा या नहीं। अदालत की तरफ से भी आधिकारिक तौर पर इस मामले को लेकर कुछ नहीं कहा गया है।
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, केरल हाईकोर्ट Kerala High Court के जज विजू अब्राहम ने बीते साल एक शख्स को जमानत देने से इनकार कर दिया था। बाद में उसे 1 साल की सजा हो गई। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि वह जेल से रिहा होते ही कोर्ट पहुंचा और जज को भला बुरा कहने लगा। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उसे कोर्ट रूम से बाहर भेजा।
Uproar in the Kerala High Court – The person reached the court after serving his sentence from the jail, raged on the judge, spoke in an indecent language in the full court and also used abusive words, know the whole matter
मिली जानकारी के अनुसार बदतमीजी करने वाले पेशे से वकील था और एक अपराध के चलते बीते साल गिरफ्तार हुआ था। जब मामला उच्च न्यायालय के सामने पहुंचा, तो जस्टिस विजू अब्राहम ने मामले की सुनवाई की और उसे जमानत देने से इनकार कर दिया। इसके बाद वह करीब एक साल तक जेल में रहा और हाल ही में ट्रायल कोर्ट ने उसे जमानत दे दी।
हंगामा कर रहा शख्स शांत नहीं हुआ, तो सिक्योरिटी की मदद लेनी पड़ी। इन सब के बीच जज शांत रहें और कहां की इस पर कोर्ट के समय के बाद कुछ बोलेंगे। अब तक कोर्ट ने हंगामा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कोई फैसला नहीं लिया हैं।
More Stories
PM Vishwakarma Yojana 2023 : PM Modi देश को देंगे बड़ी सौगात, लॉन्च करेंगे PM Vishwakarma Yojana, जानिए किसे मिलेगा फायदा, कैसे करे आवेदन
Blow To Common Man – आम आदमी को झटका : देश के इन चार बड़े बैंक ने सभी तरह के लोन पर ब्याज दरें बढ़ाई
PM Kisan Yojana 2023 – किसानों के लिए बड़ी खबरः इस दिन किसानों को मिलेगी PM Kisan Yojana की 14वीं किस्त के पैसें, इन किसानों के खाते में नहीं आएंगे पैसे