गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्या गोरखपुर विश्वविद्यालय की नवनियुक्त कुलपति प्रो. पूनम टंडन Pro. Poonam Tandon ने लखनऊ विश्वविद्यालय में ही पढ़ाई व शोध में डिग्री हासिल की और फिर वहीं पर शिक्षक बनीं। वर्तमान में वह लखनऊ विश्वविद्यालय की भौतिक विज्ञान विभाग की अध्यक्ष हैं। इसके अलावा वह कई महत्वपूर्ण पदों को संभाल चुकी हैं।
New Woman Vice Chancellor of Gorakhpur University- Know who is the new woman Vice Chancellor of Gorakhpur University Prof. Poonam Tandon has held important posts
लखनऊ विश्वविद्यालय से वर्ष 1987 में बीएससी व वर्ष 1989 में एमएससी फिजिक्स की टॉपर रही हैं। वर्ष 1992 में उन्होंने पीएचडी की डिग्री हासिल की। वर्ष 1999-2000 में उनको मार्टिन लूथर यूनिवर्सिटी, हेले जर्मनी से फेलोशिप भी मिल चुका है।
वह वर्ष 1991 से 1996 तक लेक्चरर, वर्ष 1996 से 2001 तक वह सीनियर लेक्चरर, वर्ष 2001 से 2006 तक रीडर और वर्ष 2006 में प्रोफेसर बनीं। वर्तमान में वर्ष 2018 से वह लखनऊ विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग की अध्यक्ष हैं।
इसके अलावा वर्ष 2006 से एमआरएसआई-लखनऊ की फाउंडर सेक्रेटरी हैं। वर्ष 2007 से भौतिक विभाग के सभी प्रशासनिक निर्णयों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उनके निर्देशन में 37 छात्र शोध कर चुके हैं। वह लखनऊ विश्वविद्यालय की डीएसडब्ल्यू पद का दायित्व भी संभाल चुकी हैं। उनका 193 अंतरराष्ट्रीय व 9 राष्ट्रीय जनरल पेपर छप चुका है।
More Stories
In Siswa Bol Bam – सिसवा हुआ भक्तिमय, बोल बम के जयकारों के साथ हजारों की संख्या में शिव भक्त नेपाल के त्रिवेणी जल लेने के लिए हुए रवाना
Training Camp of Scout Guide- महराजगंज: स्काउट गाइड का तीन दिवसीय प्रथम व द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन
Gorakhpur News : एक रात की बारिश से Gorakhpur शहर के बेतियाहाता, रेती, नखास समेत कई इलाकों में जलभराव, सांसत में फंसे लोग