UP Panchayat Sahayak DEO Recruitment 2022: संविदा पर नौकरी पाने के बाद जिले की 44 पंचायतों से सहायकों ने इस्तीफा दे दिया। इनकी जगह नई नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिन 44 सहायकों ने इस्तीफा दिया है, इनमें से कुछ ने यह कारण बताया कि उनका दूसरी जगह चयन हो गया है, जबकि अधिकांश ने व्यक्तिगत कारण बताकर पद से इस्तीफा दिया है। इसका कारण यही बताया जा रहा है कि काम शुरू करने के बाद लोगों को लगा कि छह हजार रुपये से अधिक मेहनत का काम है।
ग्रामीणों की सहूलियत के लिए पिछले साल पंचायत चुनाव के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंचायत सहायकों की नियुक्ति की बात कही थी। पंचायत भवनों में मिनी सचिवालय बनाने की बात हुई। जिससे ग्रामीणों को आय, निवास, जाति प्रमाणपत्र, पीएम आवास, शौचालय आदि के लिए तहसील के चक्कर न काटने पड़े।

भर्ती की यह रहेगी प्रक्रिया
आज से 18 जून तक डीपीआरओ और ब्लॉक कार्यालय में फॉर्म जमा होंगे।
चार से नौ जून के बीच सभी आवेदन पत्र पंचायतों को दिए जाएंगे।
10 से 17 जून के बीच मेरिट के आधार पर आए आवेदनों की जानकारी डीपीआरओ को दी जाएगी।
18 से 25 जून के बीच डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी स्क्रीनिंग करेगी।
26 जून को पंचायत सहायकों को नियुक्ति पत्र मिलेगा।
नियुक्ति के समय ही उठे थे सवाल: नियुक्ति के लिए जो नोटिफिकेशन जारी था, उसमें कंप्यूटर दक्षता की बात नहीं थी। जबकि सहायक का कंप्यूटर पर काम करना जरूरी था। ऐसे में मेरिट से ऐसे लोग भी आ गए, जिन्हें कंप्यूटर चलाना नहीं आता था।
आलोक कुमार सिन्हा (डीपीआरओ) ने कहा, ‘तमाम लोगों ने दूसरी जगह भर्ती के कारण इस्तीफा दिया है। वहीं कुछ के दूसरे कारण हैं। अब नई भर्ती कराई जाएगी।’
More Stories
In Siswa Bol Bam – सिसवा हुआ भक्तिमय, बोल बम के जयकारों के साथ हजारों की संख्या में शिव भक्त नेपाल के त्रिवेणी जल लेने के लिए हुए रवाना
New Woman Vice Chancellor of Gorakhpur University : जानिए कौन हैं गोरखपुर विश्वविद्यालय की नई महिला कुलपति प्रो. पूनम टंडन, संभाल चुकी हैं महत्वपूर्ण पद
Training Camp of Scout Guide- महराजगंज: स्काउट गाइड का तीन दिवसीय प्रथम व द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन