February 19, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

UP: सरकार 24 से सभी स्कूल खोलने के दे आदेश, एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल ने की मांग

          

UP: सरकार 24 से सभी स्कूल खोलने के दे आदेश, एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल ने की मांग

लखनऊ । एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स ने मुख्य सचिव को पत्र भेज कर आगामी 24 जनवरी से प्रदेश के सभी स्कूलों को खोलने की मांग की है। यह जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्षत अतुल कुमार ने दी। उन्होंने बच्चों के हित में और वर्ल्ड बैंक के ग्लोबल एजुेकशन डायरेक्टर जैमे सावेद्रा की तरफ से दी गयी सलाह पर स्कूल खोलने की मांग की है।
      उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण स्कूलों को तो बंद करा दिया गया, पर बाजार, सब्जी मण्डी, दुकानों, बस, रेल पार्क आदि को खुला रखा गया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर कोविड-19 का पालन नहीं किया जा रहा है। वहीं स्कूलों को बंद करा दिया गया जहां पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन पूरी तरह से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी बीच में जब स्कूल खुले तो बच्चों की पढ़ाई ठीक से शुरू हो गयी थी। साथ ही साथ प्रदेश में कहीं से भी बच्चों को कोरोना होने की खबरें नहीं आयी। ऐसे में स्कूलों को बंद किया जाना बच्चों के साथ न्याय पूर्ण नहीं है। उन्होंने बताया कि जैम सावेद्रा ने कहा कि कोविड को देखते हुए स्कूलां को बंद रखने का कोई औचित्य नहीं है।
   उन्होंने बताया कि सावेद्रा की टीम एजुकेशन सेक्अर पर कोविड-19 के प्रभाव पर नजर रख रही है और इसका कोई सबूत नहीं है कि स्कूल खोलने से केसेज में बढ़ोत्तरी हुई है।

error: Content is protected !!