September 19, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

T20 World Cup 2021 : स्कॉटलैंड के साथ मैच से टी-20 विश्व कप अभियान शुरू करेगा बंगलादेश

Bangladesh to start T20 World Cup campaign with a match against Scotland

            मस्कट । IPL 2021 की समाप्ति के बाद अब ICC पुरुष T20 World Cup प्रशंसकों का उत्साह बढ़ाने के लिए तैयार है। ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच यहां रविवार को राउंड एक के पहले मैच के साथ आईसीसी टी-20 विश्व कप के मनोरंजन का आगाज होगा।
      बंगलादेश स्कॉटलैंड के खिलाफ यहां रविवार को राउंड एक के दूसरे मैच के साथ ICC T20 World Cup अभियान की शुरुआत करेगा।
         बंगलादेश चलीफायर राउंड में स्कॉटलैंड, ओमान और पापुआ न्यू गिनी के साथ ग्रुप बी में है और Super 12 चरण के लिए खाली चार स्थानों में एक पर जगह पक्की करने का फेवरेट है। वहीं ग्रुप ए में श्रीलंका पसंदीदा टीम मानी जा रही है।
              इतिहास पर नजर डालें तो भारत द्वारा आयोजित किए गए T-20 टूर्नामेंटों में चीजें बंगलादेश के पक्ष में नहीं रही हैं। वह किसी भी टूर्नामेंट में नॉकआउट चरण तक नहीं पहुंच पाया है, हालांकि उसके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उसे श्रेय देना बनता है और उसे अब छोटी-मोटी टीम भी नहीं कहा जा सकता है, जैसे पहले कहा जाता था।
            उल्लेखनीय है कि बंगलादेश ने इस सीजन नौ T20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीते हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज जीतना शामिल है और यह उसके चलिटी टीम बनने का साक्ष्य है। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में शानदार प्रदर्शन की बदौलत बंगलादेश ICC T20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया, वेस्ट इंडीज और अफगानिस्तान जैसी टीमों से ऊपर छठे स्थान पर पहुंचा है।
error: Content is protected !!