September 9, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Siswa News - सिसवा में रफ्तार का कहर: लहरिया बाइक सवार ने बाइक सवार को मारी ठोकर

Siswa News – सिसवा में रफ्तार का कहर: लहरिया बाइक सवार ने बाइक सवार को मारी ठोकर

सिसवा बाजार-महराजगंजSiswa News सिसवा नगर मे मुख्य सड़क पर आज सुबह तेज रफ्तार लहरिया बाइक सवार ने सड़क के किनारे खड़े बाइक सवार को ठोकर मार दिया, जिससे बाइक सवार घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर की मुख्य सड़क पर पूरानी निचलौल बस स्टेण्ड मोड़ पर आज सुबह लगभग 10 बजे निचलौल की तरफ से आ रहे बाइक सवार बृजभूषण श्रीवास्तव जो टावर मे कार्य करते है, पुलिस चौकी सड़क की तरफ मुड़ने से पहले बाइक को सड़क के किनारे ही खड़ी हो कर सड़क के दोनों तरफ देख कर जैसे ही बाइक मोड़ना चाहे तभी लहरिया माडल से चला रहे बाइक सवार युवकों ने पीछे से उनकी बाइक में ठोकर मार दिया, टक्कर इतनी तेज थी कि बृजभूषण सड़क पर ही कुछ दूर जार गिरे।

Siswa News- High speed havoc in Siswa: Lahariya bike rider hit the bike rider

Siswa News

इस घटना के बाद मौके पर पहुंची सिसवा पुलिस ने टक्कर मारने वाले बाइक सवार युवक व बाइक को चौकी लेकर चले गये वही घायल बृजभूषण श्रीवास्तव को सीएचसी पहुंचाया, बाइक से टक्कर मारने वाला युवक नाबालिक बताया जा रहा है।

हेल्मेट ने बचा लिया बृजभूषण को
लहरिया माडल से बाइक चला रहे युवकों के टक्कर से घायल बृजभूषण श्रीवास्तव को पैर में हल्की चोटें आयी है, गनीमत रहा कि इन्होने हेल्मेट पहन रख्ी थी, और बाल-बाल बच गये, प्रत्यदर्शियों के अनुसार जिस तरह युवकों ने बाइक से टक्कर मारी और बृजभूषण कुछ दूर जा गिरे ऐसे मे ंहेल्मेट नही रहता तो कुछ कहा नही जा सकता कि क्या हो सकता है, लेकिन आज हेल्मेट से सुरक्षित बचा लिया।

error: Content is protected !!