सिसवा बाजार-महराजगंज। Siswa News सिसवा नगर मे मुख्य सड़क पर आज सुबह तेज रफ्तार लहरिया बाइक सवार ने सड़क के किनारे खड़े बाइक सवार को ठोकर मार दिया, जिससे बाइक सवार घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर की मुख्य सड़क पर पूरानी निचलौल बस स्टेण्ड मोड़ पर आज सुबह लगभग 10 बजे निचलौल की तरफ से आ रहे बाइक सवार बृजभूषण श्रीवास्तव जो टावर मे कार्य करते है, पुलिस चौकी सड़क की तरफ मुड़ने से पहले बाइक को सड़क के किनारे ही खड़ी हो कर सड़क के दोनों तरफ देख कर जैसे ही बाइक मोड़ना चाहे तभी लहरिया माडल से चला रहे बाइक सवार युवकों ने पीछे से उनकी बाइक में ठोकर मार दिया, टक्कर इतनी तेज थी कि बृजभूषण सड़क पर ही कुछ दूर जार गिरे।
Siswa News- High speed havoc in Siswa: Lahariya bike rider hit the bike rider
इस घटना के बाद मौके पर पहुंची सिसवा पुलिस ने टक्कर मारने वाले बाइक सवार युवक व बाइक को चौकी लेकर चले गये वही घायल बृजभूषण श्रीवास्तव को सीएचसी पहुंचाया, बाइक से टक्कर मारने वाला युवक नाबालिक बताया जा रहा है।
हेल्मेट ने बचा लिया बृजभूषण को
लहरिया माडल से बाइक चला रहे युवकों के टक्कर से घायल बृजभूषण श्रीवास्तव को पैर में हल्की चोटें आयी है, गनीमत रहा कि इन्होने हेल्मेट पहन रख्ी थी, और बाल-बाल बच गये, प्रत्यदर्शियों के अनुसार जिस तरह युवकों ने बाइक से टक्कर मारी और बृजभूषण कुछ दूर जा गिरे ऐसे मे ंहेल्मेट नही रहता तो कुछ कहा नही जा सकता कि क्या हो सकता है, लेकिन आज हेल्मेट से सुरक्षित बचा लिया।
More Stories
GIDA Foundation Day – गोरखपुर : गीडा के 34वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर कालेसर में गीडा लांच करेगा नया आवासीय प्राजेक्ट, CM योगी रखेंगे आधारशिला
Route Diversion in Gorakhpur – Gorakhpur में आज से तीन दिन नहीं चलेंगे ऑटो-ई-रिक्शा, बंद रहेंगी ये सड़कें, यातायात पुलिस ने किया रूट डायवर्जन
Siswa Durga Puja 2023 – श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, सुरक्षा में कोठीभार पुलिस मौजूद