October 13, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Siswa Nagar Palika : कल होगा मतदान, पहुंची पोलिंग पार्टीयां, 29 मतदान केंद्र व 63 बूथों पर होगा मतदान

              

Siswa Nagar Palika : कल होगा मतदान, पहुंची पोलिंग पार्टीयां, 29 मतदान केंद्र व 63 बूथों पर होगा मतदान

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा बाजार नगर पालिका में कल यानी 13 मार्च को मतदान होना है, मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टीयां व सुरक्षाकर्मी पहुंच रहे है, निष्पक्ष मतदान के लिए अधिकारी भी पोलिंग बूथों का दौरा कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे है। चुनाव के बाद मतगणना 15 मार्च को निचलौल मे होगी।
   उच्चतम न्यायालय के निर्देश के क्रम में सिसवा नगर पालिका का चुनाव हो रहा है, मतदान कल 13 मार्च को को प्रातः 7 बजे से लेकर 5 बजे तक चलेगा और मतगणना 15 मार्च को निचलौल तहसील में की जाएगी। पोलिंग पार्टीयां मतदान कराने के लिए सिसवा पहुंच रही है।
      सिसवा बाजार नगर पालिका क्षेत्र में लगभग 59 हजार मतदाता हैं जिनके लिए कुल कुल 29 मतदान केंद्र व 63 बूथ बनाए गए हैं। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने हेतु उपजिलाधिकारी स्तर के 02 जोनल मजिस्ट्रेट और 06 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। प्रत्येक मजिस्ट्रेट के साथ समकक्ष पुलिस अधिकारी को नियुक्त किया गया है। शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक बूथ पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

error: Content is protected !!