सिसवा बाजार-महराजगंज। मां दुर्गा के दर्शन करने के लिए सोमवार की शाम से ही सिसवा के सड़कों पर श्रद्धालुओं का रेला लग गया। हर तरफ भीड़ ही भीड़ नजर आई। बाइक सवार तो किसी तरह निकल गए लेकिन चारपहिया वाहनों से गए लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा में कोठीभार पुलिस मौजूद रही।
Siswa Durga Puja 2023 – Crowd of devotees gathered, Kothibhar police present for security.
शाम होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी, रात होते होते शहर में चलना मुश्किल हो गया, श्रीराम जानकी मंदिर में राम मंदिर का पंडाल बनाया गया हैं तो वही दूरभाष केंद्र रोड के किनारे अक्षरधाम मंदिर का रूप दिया गया हैं, रात में यहां पर श्रद्धालुओं का भीड़ होने से वाहनो को दूसरे रास्ते डायवर्ट कर दिया गया वहीं सड़क के किनारे खानपान, खिलौने की दुकान भी लगी हुई है।
नगर के चारों तरफ श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ दिखी, यहां वाहनों को पहले ही पुलिस ने रुकवा दिया था, ताकि जाम में लोगों को परेशान न होना पड़े। वाहनों को खड़ा कर लोग पैदल ही दर्शन करने पहुंचे और फिर वाहनों से घर लौटे।
More Stories
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला
Gorakhpur News : खुशखबरी- गोरखपुर में गोवा और मुंबई के तरह कर सकेंगे मौज मस्ती, रामगढ़ताल में उतरा Parasailing Boat, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Yogi Government Gives Big Gift – योगी सरकार ने होली से पहले राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा, जल्द जारी होगा आदेश