September 9, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Siswa Bazar: सेंट जोसेफ्स स्कूल में बच्चों का हुआ टीकाकरण

      

Siswa Bazar: सेंट जोसेफ्स स्कूल में बच्चों का हुआ टीकाकरण,

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित सेन्ट जोसेफ्स सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में आज 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों का टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया गया, जिसमें श्रीमती मीरा पटेल तथा श्रीमती अन्जू कुमारी वैक्सीन के साथ उपस्थित रही।
    टीकाकरण प्रातः 10 बजे से शुरू होकर  2 बजे तक चला। विद्यालय में सभी बच्चों को उचित दूरी के साथ बैठाकर टीकाकरण के पश्चात आधे घण्टे का विश्राम देकर घर भेजा गया। टीकाकरण कराकर बच्चे काफी खुश दिखे।
      

Siswa Bazar: सेंट जोसेफ्स स्कूल में बच्चों का हुआ टीकाकरण

  इस अवसर पर विद्यालय में टीकाकरण टीम के लिए एक बड़े कमरे की व्यवस्था की गई जहाँ सेनेटाइजर एवं तापमान मापक यंत्र की व्यवस्था मौजूद रही। बच्चों को आराम करने के लिए लेडीज स्टाफ रूम में बेड आदि की व्यवस्था भी सुचारू रूप से मौजूद रही।
   इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक  विंसी जोसेफ, उपप्रधानाचार्य शिवेन्द्र सिंह अंग्रेजी प्रवक्ता फणीन्द्र कुमार मिश्र,इंचार्ज प्रेमसागर चौबे,  मुन्ना पाण्डेय, धनंजय  मिश्र,राधा वर्मा,सतीश त्रिपाठी,नितेश श्रीवास्तव,अनिल पांडेय,अजय वर्मा,पुण्डरीक गुप्ता, अरुण श्रीवास्तव ,बेचई भारती,आफिस इंचार्ज  भुनेश्वर मिश्र ,संजीव कुमार ,ललितेश गुप्ता,सींसी पीटर,बेबी थॉमस,अनूप रौनियार, रिंकू मारिया, ABY सर एवं सभी शिक्षक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!