सोहगीबरवां-महराजगंज। अब तक जितने भी विधायक इस इलाके से हुए हैं, उन सभी ने सोहगीबरवां को धोखा देने का काम किया है लेकिन मैं आपको वचन देता हूं कि चुनाव जीतने के बाद सोहगीबरवां और इसके आसपास के हर एक गांव-इलाके-टोले को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम करुंगा। सोहगीबरवां की हर एक समस्या को दूर करुंगा। यह कहना है उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल का, वे बृहस्पतिवार को सोहगीबरवां के मेन मार्केट में समाजवादी पार्टी की एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
पूर्व मंत्री ने विशाल जनसभा में मौजूद लोगों से रायशुमारी के बाद कहा कि आप लोगों को कोई ताक़त महराजगंज जिले से अलग नहीं कर सकती, न आपको कुशीनगर जिले में शामिल कर सकता है और न बिहार से जोड़ सकता है, पूर्व मंत्री ने ऐलान किया कि वे सोहगीबरवा को निचलौल तक सड़क मार्ग से जोड़ेंगे, बिजली की समस्या पर बोलते हुए श्री टिबड़ेवाल ने कहा कि सपा की सरकार बनते ही सोहगीबरवा को बिजली युक्त किया जाएगा, सपा सरकार में सोहगीबरवा के लिए सरकारी अस्पताल बनाने का बजट दे दिया गया था लेकिन पाँच साल में भाजपा सरकार ने इसको नहीं बनने दिया, मैं चुनाव जीतने के बाद यहाँ अस्पताल बनवाऊँगा और डाक्टरों की नियुक्ति करा इलाज शुरू कराऊँगा।
समाजवादी पार्टी की इस विशाल जनसभा की अध्यक्षता विधान सभा की अध्यक्षता विद्या सागर यादव ने की, जनसभा का संचालन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता भोला यादव ने किया।
इस विशाल जनसभा के अलावा पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने समाजवादी पार्टी के नौजवान कार्यकर्ताओं के साथ सोहगीबरवा इलाके के शिकारपुर, भोथहां, नौका टोला, कटवाँसी टोला, बाज़ार टोला, मंदिर टोला, मूँजा टोला, दवनहवाँ, मटीयरवाँ, धर्मपुर, खुटहवा आदि क्षेत्रों में नुक्कड़ सभा और चौपाल कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने पूरे सोहगीबरवां इलाके में सपा कार्यकर्ताओं के साथ डोर-टू-डोर जनसम्पर्क किया।
जनसभा को ज़िला पंचायत सदस्य राम आशीष यादव, वरिष्ठ नेता जयकरन यादव, वरिष्ठ सपा नेता यश त्रिपाठी, लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव ऋषभ ओझा, जिला सचिव कुंदन सिंह, सिसवा विधान सभा के कोषाध्यक्ष शैलेश सुल्तानिया, शमशुद्दीन अली आदि ने संबोधित किया।
इस अवसर पर पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य गोविंद यादव, पूर्व प्रधान विनय सिंह, शिकारपुर प्रधान लल्लन यादव, ग्राम प्रधान सोहगीबरवा शांति देवी पत्नी रामदेव प्रसाद, ब्रह्मा यादव, रामसँवारे निषाद कोटेदार, मोहन चौहान, बिहारी जायसवाल, हबीबुल्ला अंसारी, आद्या कुशवाहा, बीडीसी सोहगीबरवा अंगद यादव, रामाशंकर यादव, रामाकान्त यादव, डॉक्टर एएच खुसरु, ऋषभ दूबे, अनिकेत श्रीवास्तव, सत्यम पटेल, जावेद खान, कृष्णा रौनियार, संतोष, अमन खान, मुन्ना बरनवाल, नदीम अहमद, नूर मोहम्मद, रिज़वान अहमद सहित बड़ी संख्या में सपा के नेता व नौजवान कार्यकर्ता तथा आम जनता मौजूद रही।
More Stories
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला
Gorakhpur News : खुशखबरी- गोरखपुर में गोवा और मुंबई के तरह कर सकेंगे मौज मस्ती, रामगढ़ताल में उतरा Parasailing Boat, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Yogi Government Gives Big Gift – योगी सरकार ने होली से पहले राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा, जल्द जारी होगा आदेश