महराजगंज। आदर्श आचार संहिता और कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और सिसवा विधानसभा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने सिसवा विधानसभा के मिठौरा, भागाटार, जगदौर, बरोहिया, घोड़हवा, निचलौल, बरगदवाँ, ओड़वलिया, गड़ौरा, नौनिया, वसंतपुर, भरवलिया, धरमौली, सड़कहवा, ठूठीबारी आदि गावों का तूफ़ानी दौरा किया।
जनता से बात करते हुए पूर्व मंत्री श्री टिबड़ेवाल ने कहा कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। समाजवादी सरकार में किये गए विकास कार्याे को जनता के बीच रखते हुए उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनने पर हर वर्ग का ख़्याल रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि जनता के हर वर्ग का समर्थन इस समय सपा को मिल रहा है। श्री टिबड़ेवाल ने कहा कि उनके जीवन का लक्ष्य सिसवा विधानसभा को देश के मानचित्र पर सबसे प्रमुख स्थान पर ले जाना है।
More Stories
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला
Gorakhpur News : खुशखबरी- गोरखपुर में गोवा और मुंबई के तरह कर सकेंगे मौज मस्ती, रामगढ़ताल में उतरा Parasailing Boat, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Yogi Government Gives Big Gift – योगी सरकार ने होली से पहले राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा, जल्द जारी होगा आदेश