July 20, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Royal Enfield : भारत में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स हुई महंगी, जाने कितनी बढ़ी कीमतें

Royal Enfield : भारत में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स हुई महंगी, जाने कितनी बढ़ी कीमतें

देश की मशहूर वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ( Royal Enfield ) ने अपने कुछ लोकप्रिय मॉडलों की कीमत बढ़ाने का एलान किया है। रॉयल एनफील्ड जिन मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है उनमें उसकी रेट्रो रोडस्टर क्लासिक 350 ( Classic 350 ) और 650 सीसी ट्विन्स ( 650cc twins ) शामिल हैं।

भारत में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स हुई महंगी, जाने कितनी

जानें कितनी बढ़ी रॉयल एनफील्ड की कीमत
क्लासिक 350 को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। उस समय इसकी शुरुआती कीमत 1.84 लाख रुपये रखी गई थी। बाद में, बाइक को कीमत बढ़ोतरी हुई जिससे इस बाइक की शुरुआती कीमत को 1.87 लाख रुपये तक बढ़ा दिया। और अब लेटेस्ट कीमत बढ़ोतरी के साथ, एंट्री-लेवल वर्जन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.90 लाख हो गई है। जबकि टॉप-ऑफ-द-लाइन वैरिएंट की कीमत अब 2.21 लाख रुपये है, जो करीब 6,000 रुपये तक महंगी हुई है।

भारत में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स हुई महंगी, जाने कितनी

नई कीमत बढ़ोतरी के कारण, रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 ( Royal Enfield Interceptor 650 ) की कीमत अब 2.88 लाख रुपये से लेकर 3.15 लाख रुपये तक हो गई है। जबकि रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 ( Royal Enfield Continental GT 650) की कीमत 3.06 लाख रुपये से लेकर 3.32 लाख रुपये तक हो गई है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली की हैं।

भारत में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स हुई महंगी, जाने कितनी

कीमतें बढ़ाने के अलावा बाइक पर कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि कंपनी ने ताजा कीमतें बढ़ाने का कोई कारण आधिकारिक रूप से नहीं बताया है। लेकिन इससे उच्च इनपुट लागत और सेमीकंडक्टर की कमी की भरपाई होने की संभावना है, जिसने बदले में, इनपुट लागत को भी काफी प्रभावित किया है।

भारत में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स हुई महंगी, जाने कितनी

हाल ही में कंपनी ने मेटोर 350 और हिमलयान बाइक्स के फीचर्स में भी बदलाव किया है। ट्रिपर नेविगेशन पॉड अब इन बाइक्स पर सिर्फ एक ऑप्शन एक्सेसरी के रूप में उपलब्ध है, जो पहले स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है। इससे इन बाइक की कीमतों में भी कटौती की गई है।

भारत में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स हुई महंगी, जाने कितनी

ट्रिपर नेविगेशन को एक स्टैंडर्ड फीचर के रूप में हटाने के कारण मेटोर 350 और हिमलयान दोनों की कीमतों में 5,000 रुपये की कमी की गई है।

भारत में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स हुई महंगी, जाने कितनी
https://uponeindia.com/archives/4412
error: Content is protected !!