October 3, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

आधे दाम का हुआ Samsung का प्रीमियम फोन, भारी छूट देख मची अफरा तफरी, खत्म होने लगा स्टॉक

आधे दाम का हुआ Samsung का प्रीमियम फोन, भारी छूट देख मची अफरा तफरी, खत्म होने लगा स्टॉक

Samsung’s premium phone priced at half the price, panic created after seeing huge discount, stock started running out

भारी छूट के साथ शानदार फोन आप कम किमत में खरीद सकते हैं, Samsung Galaxy S22 5G की कीमत में भारती कटौती हुई है, और अब ग्राहक पहले से सस्ते दाम में खरीदारी कर सकते हैं. ग्राहक Samsung के इस तगड़े फोन को फ्लिपकार्ट से भारी छूट पर खरीद सकते हैं. इस फोन को कंपनी ने 2022 में लॉन्च किया था, और उस समय फोन की कीमत 72,999 रुपये रखी गई थी. कीमत सस्ती होने के बाद अब इस फोन को फ्लिपकार्ट पर 36,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.

आधे दाम का हुआ Samsung का प्रीमियम फोन, भारी छूट देख मची अफरा तफरी, खत्म होने लगा स्टॉक

बता दें कि लॉन्च के बाद से इस फोन में कई बार कटौती हुई है, और अब ये कीमत फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के लिए है. लॉन्चिंग से समय की कीमत को अब देखा जाए तो फोन करीब 50% तक सस्ता हो चुका है.
Samsung Galaxy S22 में वह सब कुछ मिलता है जो आपको एक अच्छे एंड्रॉयड फ्लैगशिप फोन में चाहिए होता है. पानी और धूल से बचाव के लिए Galaxy S22 में IP68 रेटिंग, वायरलेस चार्जिंग और 120Hz डिस्प्ले शामिल है.

आधे दाम का हुआ Samsung का प्रीमियम फोन, भारी छूट देख मची अफरा तफरी, खत्म होने लगा स्टॉक

सैमसंग के इस फोन में 6.1 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलता है. यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है. कंपनी ने अपने इस फ्लैगशिप फोन को चार कलर ऑप्शन में पेश किया है, जिसमें फैंटम व्हाइट, फैंटम ब्लैक,ग्रीन, पिंक गोल्ड और बोरा पर्पल शामिल हैं.

आधे दाम का हुआ Samsung का प्रीमियम फोन, भारी छूट देख मची अफरा तफरी, खत्म होने लगा स्टॉक

प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी के इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट मिलता है. यह फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड सैमसंग के One UI पर काम करता है.
कैमरे के तौर पर Samsung Galaxy S22 5G के रियर पर ट्रिपल कैमरा मिलता है. फोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. इसमें 10 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल के दो और कैमरे मिलते हैं. इसमें OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन का सपोर्ट मिलेगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा मिलता है.

पावर के लिए सैमसंग के इस फोन में 3700mAh की बैटरी मिलती है, जो 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसके अलावा फोन में आपको 15 वॉट का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा. कनेक्टिविटी के लिए फोन Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2 जैसे फीचर्स से लैस है. साथ ही, यह NFC को भी सपोर्ट करता है.

error: Content is protected !!