December 3, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

NEET Result 2023 : सिसवा की अंतरा जायसवाल ने पास की नीट की परीक्षा, क्षेत्र का नाम किया रोशन, डॉक्टर बन करना चाहती है देश की सेवा

NEET Result 2023 : सिसवा की अंतरा जायसवाल ने पास की नीट की परीक्षा, क्षेत्र का नाम किया रोशन, डॉक्टर बन करना चाहती है देश की सेवा

NEET Result 2023सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर की अंतरा जायसवाल डॉक्टर बन कर देश की सेवा करना चाहती थी और अंतरा जायसवाल ने नीट की परीक्षा में पास होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है, इनकी सफलता से न केवल परिवार में खुशियों का माहौल है बल्कि बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

NEET Result 2023

अंतरा जायसवाल सिसवा नगर के वार्ड नं 25 मीराबाई नगर निवासी गिरिजेश जायसवाल की पुत्री है, अंतरा के पिता गिरिजेश एक किराना व्यवसाई है व माता ममता जायसवाल कस्बे में ही महिलाओं व बचियों के लिए डांस सिंगिंग क्लास चलाने का कार्य करती हैं। मध्यमवर्गीय परिवार से होने के बावजूद इसके माता पिता ने अपने दो बच्चो को अच्छी शिक्षा दिया, पढ़ाई में शुरू से ही होनहार देख अंतरा के माता पिता ने उसको डॉक्टर की पढ़ाई हेतु प्रेरित किया जिसके बाद अंतरा ने नीट परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी पहली प्रयास में असफल होने बाद दूसरी बार आखिर सफलता की बाजी मार ही ली।

NEET Result 2023: Siswa Antara Jaiswal passed NEET exam, brightened the name of the area, wants to serve the country by becoming a doctor

NEET Result 2023 : सिसवा की अंतरा जायसवाल ने पास की नीट की परीक्षा, क्षेत्र का नाम किया रोशन, डॉक्टर बन करना चाहती है देश की सेवा
NEET Result 2023

अंतरा ने अपनी दशवी व बारहवी की परीक्षा सिसवा कस्बे के भुजौली स्थित एसकेएसडी पब्लिक स्कूल से की थी व एक साल गोरखपुर के निजी कोचिंग से नीट की तैयारी की थी। नीट के 720 अंकों में से अंतरा ने 634 अंक प्राप्त किया है। अंतरा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व भाई व गुरुजनों को दिया है। इस अवसर पर उसके माता पिता ने मिठाई खिला इस सफलता की शुभकामनाएं दी

error: Content is protected !!