महराजगंज। जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार निर्देश व खुफिया विभाग के निशानदेही पर निचलौल एसडीएम, सीओ, एसएसबी, स्थानीय पुलिस व औषधि निरीक्षक के साथ भारत नेपाल बार्डर के ठूठीबारी कस्बे के मेडिकल दुकानो, संदिग्ध ठिकानों व रिहायशी मकानों में शुक्रवार व शनिवार को हुयी ताबड़तोड़ छापेमारी मे बड़ी मात्रा नशीली दवाओं व खाली रैपर का जखीरा बरामद हुआ वही चार दवा तस्करों को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन ड्रग्स गैंग का मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।
आज रविवार की दोपहर कोतवाली परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एएसपी निवेश कटियार ने बताया कि निचलौल एसडीएम, सीओ, कोतवाली पुलिस, एसएसबी व औषधि निरीक्षक की संयुक्त टीम ने कस्बे के ड्रग कारोबारियो के मेडिकल दुकान और उनके ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा और खाली रैपर बरामद किये साथ ही मौके से चार आरोपित को गिरफ्तार किया। लेकिन मुख्य सरगना विंध्याचल मद्धेशिया पुत्र अजय मद्धेशिया पुलिस के पकड़ से अभी तक दूर है,जिसकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए युवकों की पहचान क्रमश सुमित गुप्ता पुत्र अजय (22), राहुल मद्धेशिया पुत्र अजय (21), महेश्वर निगम पुत्र लक्ष्मी (22), विष्णु उर्फ कृष्णा गुप्ता पुत्र बद्री (40) निवासी ठूठीबारी के रूप में हुई।
बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ स्थानीय कोतवाली में धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट धारा 18 ए/27 औषधि एंव प्रसाधन सामाग्री अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया। बताते चले कि इंडो नेपाल सीमा पर नशीली दवाओं की बिक्री की खुफिया जानकारी मिलते ही शुक्रवार की शाम संयुक्त टीम ने कस्बे के साई मेडिकल स्टोर व आस्था बीज भंडार, सिद्धि विनायक ड्रेसेज सहित उनके घरों पर छापेमारी की। जहां से 270 शीशी कोरेक्स, 50 शीशी खाली सिरफ, 66 अदद खाली कटान डिब्बा, 13762 कैप्सूल, 1232 टैबलेट और भारी मात्रा में दवाओं के लेबल व रैपर बरामद हुए हैं।
गिरफ्तारी व दवा बरामदगी टीम में एसडीएम सत्य प्रकाश मिश्रा, सीओ डीके उपाध्याय, कोतवाली प्रभारी संजय दुबे, प्रभाकर सिंह, एएसआई अरुण दुबे, 59 वी नानपारा एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट गौतम शर्मा, 22वी वाहिनी एसएसबी ठूठीबारी इंस्पेक्टर महेंद्र वर्मा, सहित अन्य एसएसबी व पुलिस फोर्स मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला
Gorakhpur News : खुशखबरी- गोरखपुर में गोवा और मुंबई के तरह कर सकेंगे मौज मस्ती, रामगढ़ताल में उतरा Parasailing Boat, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा